Tata Sierra के टॉप वेरिएंट Accomplished और Accomplished+ की कीमतें सामने आईं, जानिए क्या है खास

मुंबई।
देश की जानी-मानी कार कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई SUV Tata Sierra के टॉप वेरिएंट Accomplished और Accomplished+ की कीमतों का खुलासा कर दिया है। काफी समय से इन दोनों वेरिएंट की कीमतों का इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने अब साफ कर दिया है कि Tata Sierra की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी।

कुछ दिन पहले टाटा मोटर्स ने Sierra के बाकी सभी वेरिएंट की कीमतें घोषित कर दी थीं, लेकिन टॉप मॉडल की कीमतें नहीं बताई गई थीं। अब कंपनी ने इन पर से भी पर्दा उठा दिया है।

Tata Sierra Accomplished और Accomplished+ की कीमत

Tata Sierra के Accomplished वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
वहीं, इसके सबसे महंगे वेरिएंट Accomplished+ की कीमत 20.29 लाख रुपये से 21.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। यह Tata Sierra का सबसे प्रीमियम और महंगा मॉडल है।

इंजन और ट्रांसमिशन के विकल्प

Tata Sierra में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए हैं। Accomplished वेरिएंट में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि यह इंजन Accomplished+ वेरिएंट में नहीं मिलेगा। इसके अलावा 1.5 लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इस इंजन की कीमत Accomplished में 19.99 लाख और Accomplished+ में 20.99 लाख रुपये रखी गई है।

डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर Kryojet डीजल इंजन मिलता है। Accomplished डीजल मैनुअल की कीमत 18.99 लाख और ऑटोमैटिक की 19.99 लाख रुपये है। वहीं Accomplished+ डीजल मैनुअल 20.29 लाख और ऑटोमैटिक 21.29 लाख रुपये में मिलेगा।

Accomplished वेरिएंट में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं

Accomplished वेरिएंट में कंपनी ने कई प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। इसमें लेवल-2 ADAS, लेदरेट सीट कवर, हेड-अप डिस्प्ले, 12 JBL स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और एक्सप्रेस कूलिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Accomplished+ वेरिएंट क्यों है खास

Accomplished+ Tata Sierra का सबसे एडवांस वेरिएंट है। इसमें आगे बैठे पैसेंजर के लिए तीसरी स्क्रीन, लेवल 2+ ADAS, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, जेस्चर कंट्रोल वाला पावर्ड टेलगेट और पीछे बैठने वालों के लिए 65W USB-C चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।नई Tata Sierra उन लोगों के लिए खास है जो एक स्टाइलिश, सेफ और फीचर-लोडेड SUV खरीदना चाहते हैं। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत जरूर ज्यादा है, लेकिन फीचर्स और टेक्नोलॉजी के हिसाब से इसे प्रीमियम सेगमेंट की मजबूत कार माना जा रहा है।

T20 क्रिकेट में इतिहास रचने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हार्दिक पंड्या

सिर्फ एक गिलास लौंग का पानी, नतीजे देखकर आप चौंक जाएंगे

पीएम मोदी तीन देशों की अहम विदेश यात्रा पर रवाना, जॉर्डन-इथियोपिया-ओमान में रिश्ते मजबूत करने पर फोकस

मनरेगा की जगह आएगा नया कानून, G Ram G में 125 दिन रोजगार की गारंटी