लिवाली से मिली शुरुआती संभल, लेकिन 10 मिनट बाद मंदड़ियों ने फिर बनाया दबाव
नई दिल्ली, 02 दिसंबर। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार सुबह शुरुआत से ही दबाव देखने को मिला। बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ खुले। हालांकि शुरुआती मिनटों में खरीदारों ने लिवाली कर बाजार को सहारा देने की कोशिश की और दोनों सूचकांकों में कुछ रिकवरी भी देखी गई, लेकिन कुछ ही देर में मंदड़ियों की बिकवाली तेज हो गई, जिससे फिर गिरावट गहरी होती चली गई।
सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत और निफ्टी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
दिग्गज शेयरों में मिली-जुली चाल: कुछ में मजबूती, कई में गिरावट
सुबह 10 बजे तक के कारोबार में एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और जियो फाइनेंशियल जैसे प्रमुख शेयर 0.38% से 1.11% की मजबूती के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे।
वहीं दूसरी ओर:
आईसीआईसीआई बैंक
एक्सिस बैंक
टाइटन कंपनी
बजाज फिनसर्व
रिलायंस इंडस्ट्रीज
इनके शेयर 0.36% से 1.25% की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
2000 से ज्यादा शेयरों में सक्रिय कारोबार, लेकिन लाल निशान वाले ज्यादा
बीएसई में इस समय तक कुल 2,059 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी:
833 शेयर हरे निशान में
1,226 शेयर लाल निशान में
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से:
9 शेयर बढ़त में
21 शेयर गिरावट में
निफ्टी के 50 शेयरों में से:
13 शेयर हरे निशान में
37 शेयर लाल निशान में
सेंसेक्स का उतार-चढ़ाव भरा व्यापार
सेंसेक्स आज 316.39 अंक नीचे 85,325.51 पर खुला। शुरुआती लिवाली से 200 अंकों तक रिकवरी देखी गई, लेकिन इसके बाद बिकवाली बढ़ने से गिरावट और गहरी हो गई।
सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 353.45 अंक गिरकर 85,288.45 पर ट्रेड कर रहा था।
पिछले सत्र में सोमवार को सेंसेक्स 64.77 अंक कमजोर होकर 85,641.90 पर बंद हुआ था।
निफ्टी भी दबाव में, ओपनिंग के बाद दिखी कमजोरी
निफ्टी ने आज 66.65 अंक टूटकर 26,087.95 पर कारोबार शुरू किया। ओपनिंग के बाद लगभग 70 अंकों की रिकवरी भी देखी गई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली तेज हो गई।
सुबह 10 बजे तक निफ्टी 98.85 अंक लुढ़ककर 26,076.90 पर पहुंच गया।
सोमवार को निफ्टी 27.20 अंक कमजोर होकर 26,175.75 पर बंद हुआ था।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
अगले IPL के लिए 1355 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
SIR मुद्दे पर संसद में हंगामा; लोकसभा–राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित
जहरीली हवा कितना नुकसान करती है? दिमाग, दिल और फेफड़ों पर गहरा असर
सदन के भीतर और बाहर विपक्ष का जोरदार विरोध: एसआईआर से लेकर संचार साथी ऐप तक भाजपा-विपक्ष आमने-सामने
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/02/share-market-2025-12-02-15-02-04.png)