चांदी की कीमत में लगातार उछाल, एक दिन में 6 हजार रुपये से ज्यादा महंगी

चांदी की कीमतें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं और इसमें रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। बीते कुछ दिनों से चांदी के दामों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी कारण से फिलहाल एक्सपर्ट निवेशकों को चांदी में पैसा लगाने से थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

Silver Price: रुकने का नाम नहीं ले रही चांदी, सबसे उच्च स्तर पर पहुंची  कीमत, आगे कितना जाएगा भाव? - Silver Prices Soar Key Factors and City Wise  Rates

सोमवार, 5 दिसंबर को चांदी की कीमत में एक बार फिर बड़ी तेजी रिपोर्ट की गई। 1 किलो चांदी 6 हजार रुपये से ज्यादा महंगी हो गई, जिससे इसका भाव करीब 2.5 लाख रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गया है। चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली रही है।

चांदी में कितनी बढ़ोतरी हुई?

सुबह करीब 10:23 बजे एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी का भाव 2,43,085 रुपये दर्ज किया गया। इसमें 6,769 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। अब तक चांदी ने 2,41,223 रुपये प्रति किलो का न्यूनतम स्तर और 2,49,900 रुपये प्रति किलो का उच्च स्तर छू लिया है।

Gold silver price today : सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड...भाव 1 लाख 5 हजार के  पार, चांदी ने भी ग्राहकों को रुलाया - gold price record september 2025  india -

सोने के दाम भी चढ़े दिखे

सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे सोने की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। 10 ग्राम सोना करीब 1,600 रुपये महंगा होकर 1,37,351 रुपये पर पहुंच गया। अब तक सोने का न्यूनतम भाव 1,36,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और अधिकतम भाव 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।

2026 में कहां तक जाएगी चांदी?

अजय केडिया कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि 2025 जैसी तेज तेजी 2026 में देखने की संभावना लगभग कम है। आमतौर पर इतनी तेजी के बाद या तो कीमतों में बड़ी गिरावट आती है या फिर दाम लंबे समय तक एक स्तर पर टिके रहते हैं।

उनके अनुसार, चांदी आगे चलकर 1,50,000 रुपये प्रति किलो का मजबूत आधार बना सकती है। वहीं वर्तमान के हालातों को देखते हुए चांदी की कीमत 3,00,000 रुपये प्रति किलो तक भी पहुंच सकती है, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल, एक दिन में 6 हजार रुपये से ज्यादा महंगी

इंदौर जल संकट: बोरिंग के पानी में मिला फीकल कोलिफार्म, 150 से ज्यादा बीमार

रूस से तेल खरीद पर ट्रंप की भारत को चेतावनी, टैरिफ बढ़ाने की दी धमकी

दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण का डबल अटैक, AQI फिर ‘बहुत खराब’