नई e-Vitara में EVX कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन, दो बैटरी ऑप्शन, एडवांस्ड फीचर्स और 428 किमी तक की रेंज मिलने की संभावना।

मुंबई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki e-Vitara को 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन अगस्त 2025 में कंपनी की गुजरात स्थित हंसलपुर फैक्ट्री में शुरू हुआ था। सितंबर 2025 में इसका पहला बैच विदेशों में एक्सपोर्ट भी किया जा चुका है। अब भारत में लॉन्च से पहले इसके बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आ चुकी हैं।

एक्सटीरियर डिज़ाइन

Maruti Suzuki e-Vitara का डिज़ाइन काफी हद तक कंपनी के EVX कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। इसमें Y-शेप वाले DRLs, एंगुलर हेडलैंप्स और व्हील आर्च के आसपास मोटी क्लैडिंग दी गई है, जो इसे मजबूत SUV लुक देती है। पीछे की तरफ एक कनेक्टेड टेल-लाइट डिज़ाइन दिया गया है, जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देता है।

इंटीरियर और केबिन

इंटीरियर के मामले में e-Vitara मारुति की अब तक की सबसे मॉडर्न कार कही जा सकती है। इसका डैशबोर्ड लेआउट किसी भी मौजूदा मारुति मॉडल से अलग और नया है। कार में दो फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल डिस्प्ले एक साथ लगे हैं एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा इंफोटेनमेंट स्क्रीन। डैशबोर्ड पर एक चौड़ा सॉफ्ट-टच पैनल लगाया गया है, जो कार को प्रीमियम फील देता है। HVAC कंट्रोल्स के लिए छोटे लेकिन फिजिकल बटन दिए गए हैं, और गियर सिलेक्टर की जगह रोटरी डायल का इस्तेमाल किया गया है।

फीचर्स

वैश्विक बाजारों में e-Vitara को कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इनमें शामिल हैं:

  • ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
  • 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • कीलेस एंट्री व स्टार्ट
  • टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील
  • ऑटो-डिमिंग IRVM


इसके हायर वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं, जैसे:

  • 19-इंच एलॉय व्हील
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • 10-वे पावर ड्राइवर सीट
  • इनफिनिटी साउंड सिस्टम
  • वायरलेस चार्जर
  • फॉग लैंप
  • 360-डिग्री कैमरा 
  • बैटरी पैक, पावर और रेंज

भारत में Maruti e-Vitara को दो बैटरी ऑप्शन 49 kWh और 61 kWh के साथ पेश किया जा सकता है। बड़ा बैटरी पैक केवल हाई वेरिएंट्स में मिलेगा।

लोअर वेरिएंट में: 142 bhp पावर, 192.5 Nm टॉर्क

हायर वेरिएंट में: 172 bhp पावर, टॉर्क समान


अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका AWD वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, हालांकि भारत में यह आएगा या नहीं, अभी साफ नहीं है। कंपनी का दावा है कि वेरिएंट के अनुसार इसकी WLTP रेंज 428 किमी तक होगी।

भारत में लॉन्च के बाद Maruti e-Vitara का मुकाबला निम्नलिखित इलेक्ट्रिक SUVs से होगा:

Hyundai Creta Electric

Tata Curvv EV

MG ZS EV

Mahindra BE.6


यह कार NEXA डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी।

भारत में इसके 17 लाख रुपये से 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच कीमत होने की उम्मीद है। चूँकि इसका प्रोडक्शन भारत में होता है, इसलिए इसकी कीमत UK जैसे बाजारों की तुलना में काफी कम होगी।

मिलावटी भुना चना: बढ़ा रहा कैंसर का खतरा! पहचानें सच्चा और नकली चना आसान तरीकों से

कंट्रोल रूम उड़ाने की धमकी देने वाला युवक इंदौर से गिरफ्तार

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल : 1 दिसंबर को सोना 2,011 और चांदी 9,381 रुपए महंगी

विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी : नई दरें लागू, एयरलाइंस पर बढ़ सकता है ओपरेटिंग दबाव