लगातार पांचवें सप्ताह चांदी में मजबूती, सोना भी नई ऊंचाइयों के करीब
देश के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह कीमती धातुओं ने एक बार फिर निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें सप्ताह तेजी दर्ज की गई, वहीं सोना भी मजबूत रुख के साथ आगे बढ़ता नजर आया। बाजार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 19 दिसंबर को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 2 लाख 336 रुपए थी, जो महज एक सप्ताह में 27 हजार 771 रुपए बढ़कर 26 दिसंबर को 2 लाख 28 हजार 107 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। सप्ताह के दौरान चांदी में लगभग हर कारोबारी दिन मजबूती बनी रही और शुक्रवार को इसमें एक ही दिन में 9 हजार 124 रुपए की बढ़त दर्ज की गई।
इसी तरह सोने की कीमतों में भी उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली। 19 दिसंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1 लाख 31 हजार 779 रुपए पर था, जो एक सप्ताह में 6 हजार 177 रुपए महंगा होकर 26 दिसंबर को 1 लाख 37 हजार 956 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यह स्तर इस साल के सबसे ऊंचे दामों में से एक माना जा रहा है, जिससे निवेशकों और उपभोक्ताओं दोनों के बीच चर्चा तेज हो गई है।
साल भर में कितनी बढ़ी कीमतें
अगर पूरे साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोना और चांदी दोनों ने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76 हजार 162 रुपए थी, जो अब बढ़कर 1 लाख 37 हजार 956 रुपए हो गई है। यानी इस साल अब तक सोना 61 हजार 794 रुपए महंगा हो चुका है, जो प्रतिशत के लिहाज से करीब 81 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।
वहीं चांदी की बात करें तो 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी 86 हजार 17 रुपए में मिल रही थी। अब यही चांदी 2 लाख 28 हजार 107 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच चुकी है। इस तरह चांदी की कीमत में 1 लाख 42 हजार 90 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो लगभग 165 प्रतिशत की छलांग मानी जा रही है। यही वजह है कि चांदी को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बीते कुछ महीनों में काफी बढ़ी है।
अलग-अलग शहरों में दाम अलग क्यों होते हैं
अक्सर उपभोक्ताओं के मन में यह सवाल उठता है कि एक ही दिन अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी के दाम अलग क्यों होते हैं। दरअसल, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए जाने वाले रेट्स में तीन प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर, गहनों की मेकिंग लागत और ज्वेलर्स का मुनाफा शामिल नहीं होता। इसी कारण स्थानीय बाजारों में कीमतें इन दरों से कुछ ऊपर या नीचे हो सकती हैं। इन आधिकारिक दरों का उपयोग भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के मूल्य निर्धारण में किया जाता है और कई बैंक इन्हीं के आधार पर गोल्ड लोन की दरें तय करते हैं।
सोने में तेजी के प्रमुख कारण
सोने की कीमतों में आई मजबूती के पीछे कई वैश्विक और घरेलू कारण जिम्मेदार माने जा रहे हैं। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के संकेतों के बाद डॉलर में कमजोरी आई है, जिससे सोने को रखने की लागत कम हुई और निवेशकों ने इसे खरीदना शुरू किया। इसके अलावा रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष और दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने भी सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में मजबूत बनाया है। अनिश्चित माहौल में निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोने की ओर रुख कर रहे हैं।
इसके साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंक, खासकर चीन जैसे देश, अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। अनुमान है कि साल भर में केंद्रीय बैंकों द्वारा 900 टन से अधिक सोने की खरीद की गई है, जिससे वैश्विक मांग बढ़ी और कीमतों को सहारा मिला।
चांदी में तेजी के पीछे क्या वजहें हैं
चांदी की कीमतों में आई तेज उछाल के पीछे औद्योगिक मांग सबसे बड़ा कारण मानी जा रही है। सौर ऊर्जा परियोजनाओं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और इलेक्ट्रिक वाहनों में चांदी का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है। अब चांदी सिर्फ आभूषणों तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यह एक अहम औद्योगिक कच्चा माल बन चुकी है।
इसके अलावा अमेरिका में संभावित टैरिफ नीतियों को लेकर आशंका के चलते वहां की कंपनियां चांदी का बड़ा भंडारण कर रही हैं। इससे वैश्विक आपूर्ति पर दबाव पड़ा और कीमतों में तेजी आई। वहीं कई निर्माता भविष्य में उत्पादन बाधित होने की आशंका के चलते पहले से अधिक मात्रा में चांदी खरीद रहे हैं। इस होड़ ने भी बाजार में तेजी को बनाए रखा है और जानकारों का मानना है कि आने वाले महीनों में भी चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
न्यूजीलैंड के पीएम ने भारत के साथ व्यापार समझौते को बताया ऐतिहासिक
नीता अंबानी ने पिता की स्मृति में खोला कैंसर और डायलिसिस केंद्र ‘जीवन’
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/13/gold-n-silver-2025-11-13-14-46-41.png)