डीवाई पाटिल स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में मुंबई की सीजन की दूसरी जीत

नवी मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2026 में मंगलवार को खेले गए छठे मुकाबले में Mumbai Indians ने दमदार प्रदर्शन करते हुए Gujarat Giants को सात विकेट से शिकस्त दी। कप्तान Harmanpreet Kaur की शानदार अर्धशतकीय पारी, अमनजोत कौर की सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी और अंत में Nicola Carey की आक्रामक फिनिशिंग ने मुंबई को 193 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया। यह मुकाबला नवी मुंबई के DY Patil Stadium में खेला गया, जहां दर्शकों को आखिरी ओवर तक रोमांच देखने को मिला।

गुजरात जायंट्स की तेज शुरुआत और अंतिम ओवरों की आतिशी बल्लेबाज़ी

टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने पावर-प्ले में आक्रामक अंदाज़ अपनाया। शुरुआती ओवर में बेथ मूनी को शबनिम इस्माइल की गेंद पर जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने फायदा उठाया। हालांकि सोफी डिवाइन जल्दी पवेलियन लौट गईं, लेकिन इसके बाद कनिका आहूजा ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए रन गति बनाए रखी।

पावर-प्ले के बाद Amelia Kerr ने बेथ मूनी को आउट कर मुंबई को राहत दिलाई। मूनी ने 33 रन बनाए। एशली गार्डनर ने कम गेंदों में तेज रन जोड़े, जबकि कनिका आहूजा ने 18 गेंदों में 35 रन की प्रभावी पारी खेली। मध्य ओवरों में मुंबई की गेंदबाज़ी ने गुजरात की रफ्तार पर अंकुश लगाया, लेकिन अंतिम ओवरों में मैच का रुख फिर बदल गया।

आखिरी चरण में भारती फुलमाली ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए, वहीं जॉर्जिया वेयरहैम ने नाबाद 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंतिम पांच ओवरों में 62 रन जुड़ने से गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मुंबई की ओर से शबनिम इस्माइल, हेली मैथ्यूज, निकोला कैरी और अमेलिया केर को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की संभली शुरुआत

193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआत में झटका लगा, जब जी कमलिनी 13 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद Hayley Matthews ने तेज शुरुआत करते हुए 12 गेंदों में 22 रन बनाए, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद मुंबई की पारी बिखरी नहीं और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रहा कप्तान हरमनप्रीत का अनुभव।

अमनजोत और हरमनप्रीत की निर्णायक साझेदारी

नंबर तीन पर उतरी अमनजोत कौर ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाज़ी की और 26 गेंदों में 40 रन बनाकर रन गति को संभाले रखा। दूसरी ओर हरमनप्रीत कौर ने पारी की शुरुआत में संयम दिखाया और गेंदों को समझते हुए खेलीं। इसके बाद उन्होंने अपने स्वाभाविक आक्रामक अंदाज़ में गियर बदला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसने मुंबई को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।

अमनजोत के आउट होने के बाद भी मुंबई की स्थिति मजबूत बनी रही। हरमनप्रीत ने इस दौरान मिले तीन जीवनदानों का पूरा फायदा उठाया और गुजरात के गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाए रखा।

हरमनप्रीत का रिकॉर्ड और कैरी की फिनिशिंग

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में 43 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ उन्होंने डब्ल्यूपीएल इतिहास में अपने एक हजार रन पूरे किए और ऐसा करने वाली दूसरी बल्लेबाज़ बनीं। अंतिम ओवरों में Nicola Carey ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए।

मैच का समापन हरमनप्रीत के बल्ले से निकले विजयी चौके के साथ हुआ, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को उत्साह से भर दिया। मुंबई इंडियंस ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।

मुंबई की जीत में कप्तानी अनुभव का बड़ा योगदान

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत का सबसे बड़ा कारण रहा कप्तान हरमनप्रीत कौर का नेतृत्व। उन्होंने न केवल गेंदबाज़ी में सही बदलाव किए, बल्कि बल्लेबाज़ी में भी टीम को संकट से निकालते हुए जीत तक पहुंचाया। दूसरी ओर गुजरात जायंट्स ने बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद अहम मौकों पर गेंदबाज़ी में चूक की, जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ा।

डब्ल्यूपीएल 2026 में यह मुकाबला न केवल रन बरसाने वाला रहा, बल्कि कप्तानी, संयम और सही समय पर आक्रामकता दिखाने का भी बेहतरीन उदाहरण बनकर सामने आया।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

तमिल संस्कृति दुनिया की अमूल्य विरासत, पोंगल से मिलता है प्रकृति और समृद्धि का संदेश: प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल–इंदौर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा : खजूरी इलाके में SUV और स्कॉर्पियो की टक्कर, 3 की हालत नाजुक

गंगासागर में मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सर्दी की जकड़ में पूर्वी मध्यप्रदेश