किंगफिशर एयरलाइंस के पुराने कर्मचारियों के लिए राहत की खबर
किंगफिशर एयरलाइंस में काम कर चुके हजारों कर्मचारियों के लिए आखिरकार अच्छी खबर आई है। लंबे समय से जिन पैसों का इंतजार किया जा रहा था, वह अब मिलने लगे हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने गुरुवार को जानकारी दी कि किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व कर्मचारियों को 312 करोड़ रुपये लौटा दिए गए हैं। ये पैसा उन कर्मचारियों का बकाया था, जो कई सालों से अटका हुआ था। अब इस रकम को कर्मचारियों में बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पैसा कैसे और क्यों मिला?
दरअसल, चेन्नई के डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) ने इस रकम को कर्मचारियों को लौटाने की मंजूरी दी। इसके बाद यह पैसा ऑफिशियल लिक्विडेटर को ट्रांसफर किया गया, जो अब इसे किंगफिशर के पुराने कर्मचारियों में बांटेगा। यह रकम उन शेयरों को बेचकर मिली है, जिन्हें पहले ED ने जब्त किया था और बाद में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को वापस कर दिया गया था।
किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर बैंकों से कर्ज लेकर उसे न लौटाने का आरोप लगा था। सीबीआई ने उनके खिलाफ लोन फ्रॉड का केस दर्ज किया था। केस दर्ज होते ही विजय माल्या देश छोड़कर लंदन चला गया। इसके बाद ED ने विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस शुरू किया। जनवरी 2019 में विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया गया।
ED ने क्या कार्रवाई की?
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के तहत करीब 5,042 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान की और 1,695 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच (जब्त) किया बाद में एक स्पेशल कोर्ट ने आदेश दिया कि ये संपत्तियां बैंकों को वापस की जाएं, ताकि उनका पैसा वसूला जा सके। ED ने जब्त की गई संपत्तियां SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को लौटा दीं। इसी में से अब कर्मचारियों के बकाए के लिए 312 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
अधिकारियों ने क्या कहा?
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ED ने बैंकों और अन्य संबंधित संस्थाओं के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों को उनका पैसा मिले। SBI ने खुद DRT में आवेदन देकर कहा कि कर्मचारियों के बकाए को प्राथमिकता दी जाए। बैंक ने यह भी माना कि कर्मचारियों को भुगतान करना जरूरी है, क्योंकि वे सालों से अपने हक का इंतजार कर रहे थे।
इस फैसले से किंगफिशर एयरलाइंस के पुराने कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है।
जो लोग सालों से सैलरी, पीएफ और दूसरे बकाए के लिए भटक रहे थे, अब उन्हें उनका हक मिलने की उम्मीद जगी है।
आज का राशिफल 19 दिसंबर: मेष से मीन तक जानें करियर, धन, स्वास्थ्य और रिश्तों का हाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’: भारत–ओमान दोस्ती की ऐतिहासिक स्वीकृति
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/19/vijay-mallya-kingfisherjpg_1766125530308-2025-12-19-12-30-02.webp)