दिल्ली में बढ़ी ठंड, एयरपोर्ट पर कम हुई विजिबिलिटी
दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती नजर आ रही है। शनिवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही। न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो सामान्य से काफी कम है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ सकती है और तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/static-mcnews/2024/12/20241211043116_Delhi-winter-969276.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
सुबह के समय दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी हुई। खासतौर पर IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। सुबह करीब 8:30 बजे विजिबिलिटी सिर्फ 100 मीटर रह गई, जिससे उड़ानों पर भी असर पड़ सकता है।
हालांकि, दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। आसमान साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी। अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री के आसपास रह सकता है, जिससे दिन में थोड़ी राहत मिलेगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2023/12/15/comp-11_1702638301-636014.gif)
दूसरी ओर, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता भी चिंता का विषय बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 363 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है। इसका मतलब है कि हवा सेहत के लिए नुकसानदायक है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ठंड, कोहरा और प्रदूषण का असर बना रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें, सुबह के समय बाहर निकलने से बचें और अपनी सेहत का खास ध्यान रखें।
आकाश में कल एक सीध में होंगे पृथ्वी, बृहस्पति और सूर्य
जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू व अन्य पर तय होंगे आरोप
राज्यपाल को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी साल्ट लेक से गिरफ्तार
‘वोकल फॉर लोकल’ से सीधी की पंजा दरी को दिलाएंगे वैश्विक पहचान
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/10/images-12-2026-01-10-11-35-21.jpg)