ताबो में माइनस 2.6°C, यूपी में 50 मीटर विजिबिलिटी, फ्लाइट डायवर्ट

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड दर्ज किया गया है है। ताबो क्षेत्र पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा पाया गया है, जहां का न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मध्य व निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई।

पंजाब में तापमान 4 डिग्री, उत्तराखंड में घना कोहरा... दिल्ली से हिमाचल तक  ठंड का कहर; नए साल के लिए आया अलर्ट - north india cold wave delhi fog  travel chaos new

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही हैं। दुबई से आने वाली फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई और उसे दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा।

बिहार के 18 जिलों में येलो अलर्ट कोहरे को लेकर जारी किया गया है। यहां 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है। सबसे कम तापमान भागलपुर के साबौर में 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Weather Updates: दिल्ली में कड़ाके की ठंड से हालत खराब, कोहरे का अलर्ट  जारी, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी कंपकंपी | Moneycontrol Hindi

राजस्थान में मौसम विभाग ने 22 जनवरी से एक नया मजबूत वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना जताई है। इसके असर से राज्य के आधे से ज्यादा हिस्सों में बारिश हो सकती है।

वहीं, दिल्ली में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 444 दर्ज किया गया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत: बारिश से प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रन से हराया

असम बन रहा शांति, संस्कृति और प्रगति का प्रतीक: प्रधानमंत्री

ईरान से सुरक्षित लौटे भारतीय: आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान के साथ मिली राहत

गायक बी प्राक को धमकी, 10 करोड़ की फिरौती मांगी