उत्तरकाशी। उत्तराखंड के चारधाम में शामिल पवित्र यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गुरुवार को मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली गांव में पंच पंडा समाज और मंदिर समिति ने कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त तय किया।
मंदिर समिति के अनुसार, रोहिणी नक्षत्र और सिद्ध योग में 30 अप्रैल को प्रातः 11:55 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। इसके साथ ही, छह महीने तक श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे।
यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया
अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की विधिवत घोषणा मंदिर समिति के सचिव सुनील प्रसाद उनियाल और पंच पंडा पुरोहित महासभा के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में की गई।
कपाट खुलने से पहले 30 अप्रैल की सुबह 8:28 बजे माँ यमुना की डोली अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली से निकलेगी। इस यात्रा में माँ यमुना के भाई शनिदेव की डोली भी शामिल होगी। पारंपरिक वाद्ययंत्रों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह भव्य यात्रा यमुनोत्री धाम पहुंचेगी, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले जाएंगे।
Also Read :- 1 अरब 96 करोड़ साल पहले हुई सृष्टि की रचना, उज्जैन में भव्य आयोजन
धाम यात्रा की तैयारियां शुरू
यमुनोत्री धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक और धार्मिक संगठनों ने कार्य शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं के ठहरने और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। तीर्थयात्रियों के लिए मार्ग को सुगम बनाने के लिए सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे की मरम्मत भी की जा रही है।
समारोह में शामिल होंगे ये लोग
कपाट खुलने के अवसर पर पंच पंडा समाज और मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। इस दौरान गौरव उनियाल, प्रदीप उनियाल, अभिषेक उनियाल, भागेश्वर उनियाल, हेमंत उनियाल, विपिन उनियाल, लखन उनियाल, अमित उनियाल, संजीव उनियाल, गिरीश उनियाल, मनमोहन उनियाल, मोहन उनियाल, यशपाल राणा, महाबीर पंवार माही, नागेंद्र रावत, पपिन तोमर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!