ED की बड़ी कार्रवाई: 1000 करोड़ के कफ सिरप रैकेट पर छापेमारी
उत्तर प्रदेश में कोडीन आधारित कफ सिरप (CBCS) के अवैध निर्माण, तस्करी और सीमापार सप्लाई के रैकेट पर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के तहत उत्तर प्रदेश, झारखंड और गुजरात में 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। तीन राज्यों में ED की कार्रवाई लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर और सहारनपुर (यूपी) रांची (झारखंड) अहमदाबाद (गुजरात) इस मामले को PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत दर्ज किया गया है।
अवैध कफ सिरप रैकेट
यूपी सरकार ने कफ सिरप के दुरुपयोग, अवैध निर्माण और तस्करी के कई मामले नोटिस किए थे।
जांच में पता चला कि कफ सिरप राज्य के बाहर और बांग्लादेश तक अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था।
यूपी पुलिस ने अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/w-412,h-232,imgid-01kc8q7rb13yhzb3g9sw2043q0,imgname-codeine-cough-syrup-racket-ed-raid-up-1765524365665-286458.png)
मुख्य आरोपी फरार
मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल देश छोड़कर दुबई भाग गया।
उसके पिता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
अन्य सहयोगियों आलोक सिंह, अमित सिंह और चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के परिसरों पर भी ED की कार्रवाई जारी है।
मामले की रकम और मनी लॉन्ड्रिंग
ED अधिकारियों के अनुसार, इस रैकेट की लगभग 1,000 करोड़ रुपये की अवैध कमाई हुई।
यह पैसा मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अलग-अलग खातों और संस्थाओं में घुमाया गया।
यूपी पुलिस ने इस मामले की विशेष जांच के लिए SIT भी गठित की है।
इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि ED अवैध व्यापार और मनी लॉन्ड्रिंग पर सख्ती से नजर रख रहा है, और ऐसे बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर रहा है।
अमेरिकी करोड़पति विक्रम बेरी गिरफ्तार: टेस्ला कार और शराब की दुकान में आग लगाने की कोशिश
‘द फैमिली मैन 3’ का क्लिफहैंगर अधूरा, क्या सीजन 4 में मिलेगा जवाब?
RBI की बड़ी कार्रवाई: बाजार में पैसे बढ़ाने के लिए 50,000 करोड़ के बॉन्ड खरीदे
पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल नहीं रहे, लातूर में ली अंतिम सांस
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/12/syrup-2025-12-12-17-37-17.jpg)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/uploads/news/2025/12/sub17655227373868-304621.webp)