नूतन कॉलेज की छात्रा को दोस्त ने छत से धक्का देकर की थी हत्या, दो दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से दूर
भोपाल। चूनाभट्टी इलाके में इमारत की दूसरी मंजिल से गिरकर नूतन कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त तुषार कपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। तुषार ही छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचा था बाद में उसे वहां छोड़कर भाग निकला था। शुरूआती जांच में पता चला है कि घटना के वक्त छात्रा और युवती के बीच विवाद हुआ था इसी दौरान युवक ने उसे घक्का देकर नीचे गिरा दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारण का पता लग सकेगा।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह प्रिया घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थीं, लेकिन कॉलेज की बजाय वह अपने दोस्त तुषार के घर चली गईं। तुषार चूनाभट्टी इलाके की पारिका सोसाइटी में बने स्टे होम में केयर टेकर का काम करता है। दोपहकर 12 बजे यहां की छत से प्रियंका नीचे गिर गई। युवक तुषार उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां पर डॉक्टर ने जैसे ही प्रियंका का मृत घोषित किया, वैसे ही तुषार प्रियंका को वहां पर छोडक़र चला गया। पुलिस जांच में प्रेम संबंध का मामला सामने आ रहा है। परिजनों का आरोप है कि तुषार (कपिल) पिछले एक साल से प्रिया को परेशान कर रहा था।
आरोपी की तलाश में खंडवा में सर्चिंग
तुषार पहले ईश्वर नगर में रहता था, दोनों की दोस्ती हो गई थी। अब पुलिस तुषार की तलाश में जुटी है। एक टीम खंडवा में भी तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने तुषार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उसके पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि हत्या में कौन-कौन शामिल थे। उसके पकड़ने टीमें लगी हुई हैं, और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक दौरा
भारत का सबसे महंगा तलाक: जोहो फाउंडर श्रीधर वेम्बू को भरने होंगे 14 हजार करोड़
विकसित भारत डायलॉग: मांडविया बोले, युवाओं की भूमिका सबसे अहम
खामेनेई ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी, पहलवी ने अमेरिका से मांगा ईरान में दखल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/10/01-2026-01-10-20-39-45.jpg)