ईरान संकट पर बढ़ा तनाव, अमेरिका ने दी हस्तक्षेप की धमकी
अयातुल्ला खामेनेई ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करते हुए कहा है कि जो शासक घमंड पर सवार होकर सत्ता के शिखर पर पहुंचते हैं, उनका पतन वहीं से आरंभ हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने ईरान के पूर्व शासक मोहम्मद रजा पहलवी की बात सामने रखते हुए कहा कि जैसे उनका अंत हुआ था, ठीक वैसे ही ट्रंप का भी हश्र होगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202601/696140eda00f7-iran-protest-slogans-analysis-092642442-16x9-826802.jpg?size=948:533)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खामेनेई ने लिखते हुए कहा है कि दुनिया के तानाशाहों और घमंडी शासकों का अंत उनके घमंड की चरम सीमा पर होता है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तेहरान और अन्य शहरों में हुई तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए, दावा किया कि कुछ लोग अमेरिका को खुश करने के लिए अपने ही देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इस दौरान रजा पहलवी ईरान के पूर्व शाह के निर्वासित बेटे ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ईरान में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ईरान के लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार हैं और यह समय बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खामेनेई के शासन के खिलाफ ट्रंप की धमकियों से सरकारी गुंडे पीछे हटे हैं और अब बदलाव का सही मौका है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/newimg/31032025/31_03_2025-trump_khimani_news_23909571-785026.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वहां प्रदर्शनकारियों को मारा गया तो अमेरिका दखल देगा और वहीं हमला करेगा, जहां सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरे हालात पर करीबी नजर रख रहा है।
ईरान में खराब अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई और गिरती मुद्रा के कारण लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। खामेनेई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब देश के सभी 31 प्रांतों में फैल चुका है। पिछले साल 28 दिसंबर को ईरान की मुद्रा रियाल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद तेहरान के बाजारों से यह प्रदर्शन शुरू हुआ था, जो अब मशहद और अन्य बड़े शहरों तक फैल गया है।
सुरक्षा बलों की सख्ती और इंटरनेट प्रतिबंध के बावजूद हजारों लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में पूर्व राजशाही समर्थक भी शामिल हैं, जो रजा पहलवी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।
विकसित भारत डायलॉग: मांडविया बोले, युवाओं की भूमिका सबसे अहम
महाकाल मंदिर उज्जैन पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
मध्यप्रदेश के विकास में लोक निर्माण विभाग पूरी क्षमताओं के साथ काम कर रहा है: मुख्यमंत्री
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में अजीत डोभाल का युवाओं से संवाद
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/10/cover-21743393295_1744433872-2026-01-10-17-01-14.jpg)