जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू को जमा करने होंगे 14 हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड

नई दिल्ली।
सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू का तलाक भारत का अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में चल रहे इस केस में अदालत ने उन्हें 1.7 अरब डॉलर (करीब 14 हजार करोड़ रुपये) के बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है।

भारत का सबसे महंगा तलाक! जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू को जमा करने होंगे 14  हजार करोड़ के बॉन्ड - zoho founder sridhar vembu 17 arab dollar divorce  bond order by california

श्रीधर वेम्बू और उनकी पत्नी प्रमिला श्रीनिवासन के बीच बेटे की कस्टडी और जोहो कंपनी में हिस्सेदारी को लेकर यह तलाक चल रहा है। इस विवाद का सबसे बड़ा कारण कैलिफोर्निया में रहते हुए दोनों द्वारा बनाई गई वैवाहिक संपत्ति का बंटवारा है।

वेम्बू 2019 में भारत वापस लौट आए थे 

आईआईटी मद्रास से श्रीधर वेम्बू ने पढ़ाई की है। इसके बाद वह 1989 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (अमेरिका) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने गए थे। और 
उद्यमी प्रमिला श्रीनिवासन से 1993 में शादी की थी।

भारत का सबसे महंगा तलाक! जोहो फाउंडर श्रीधर वेम्बू से अमेरिकी कोर्ट ने  मांगे 15,000 करोड़ के बॉन्ड - SMTV India

साल 1996 में वेम्बू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एडवेंटनेट नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की।
2009 में इसका नाम बदलकर जोहो कॉर्पोरेशन कर दिया गया था।

श्रीधर वेम्बू और प्रमिला श्रीनिवासन लगभग 30 साल तक कैलिफोर्निया में रहे।
उनका एक 26 साल का बेटा भी है। 2019 के साल में वेम्बू भारत लौट आए और तमिलनाडु के अपने पैतृक गांव मथलमपराई से ही जोहो का काम देखने लगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली पाकिस्तान की सैन्य व्यवस्था, भारत ने बढ़ाई तैयारी

खामेनेई ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी, पहलवी ने अमेरिका से मांगा ईरान में दखल

विकसित भारत डायलॉग: मांडविया बोले, युवाओं की भूमिका सबसे अहम

महाकाल मंदिर उज्जैन पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल