राहुल गांधी पर भारत विरोधी वैश्विक ताकतों से जुड़ने का आरोप, जर्मनी यात्रा को लेकर उठे सवाल
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल गांधी के करीबी सलाहकार सैम पित्रोदा के हालिया बयान ने कांग्रेस की वास्तविक सोच और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी गतिविधियों को उजागर कर दिया है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस अब भारत विरोधी वैश्विक ताकतों के कुटिल गठजोड़ का हिस्सा बन चुकी है और सैम पित्रोदा ने अनजाने में इस सच्चाई को सार्वजनिक कर दिया है।
VIDEO | Delhi: BJP leader Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) addresses a press conference, says, “Rahul Gandhi goes on foreign trips and always speaks against India, but today his family adviser and the architect of his mind and psychology, Sam Pitroda, has inadvertently… pic.twitter.com/ZdD5zbmsLu
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2025
भाजपा मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कि राहुल गांधी अक्सर विदेश यात्राओं पर जाते हैं और वहां भारत के आंतरिक मामलों को लेकर टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने स्वयं स्वीकार किया है कि कांग्रेस ‘ग्लोबल प्रोग्रेसिव एलायंस’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा है और राहुल गांधी इसी गठबंधन की गतिविधियों में भाग लेने के लिए जर्मनी गए थे।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सैम पित्रोदा का यह बयान कांग्रेस के लिए आत्मघाती साबित हुआ है, क्योंकि इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस केवल घरेलू राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि वह ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंचों से जुड़ी है, जिन पर भारत विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल प्रोग्रेसिव एलायंस ऐसे कई संगठनों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जो भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले विचारों और अभियानों में शामिल रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि कांग्रेस बार-बार जिस ‘लोकतांत्रिक वैश्विक गठबंधन’ की बात करती है, उसमें शामिल बताए जा रहे 110 देश आखिर कौन से हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में लगभग 57 मुस्लिम बहुल देश ऐसे हैं, जहां मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था मौजूद नहीं है। ऐसे में कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह किन देशों और किन ताकतों के साथ खड़ी है और उनका उद्देश्य क्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा तंत्र भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और उसकी वैश्विक साख को कमजोर करने की दिशा में काम कर रहा है।
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां उन्होंने सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष कॉर्नियल वॉल से मुलाकात की थी। उन्होंने दावा किया कि यह विश्वविद्यालय ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से वित्तीय सहायता प्राप्त करता है, जिसके संस्थापक जॉर्ज सोरोस हैं। भाजपा का आरोप है कि जॉर्ज सोरोस और उनसे जुड़े संगठनों पर दुनिया के कई देशों में राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सैम पित्रोदा स्वयं यह स्वीकार कर चुके हैं कि राहुल गांधी इस अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के प्रेसिडियम का हिस्सा हैं और वह स्वयं इसके सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि जब सैम पित्रोदा से जॉर्ज सोरोस और उनसे जुड़े लोगों के साथ उनके संबंधों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा ने इसे गंभीर बताते हुए सवाल किया कि यदि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, तो फिर संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी किसके निर्देश पर विदेश यात्राएं करते हैं और इन यात्राओं का असली उद्देश्य क्या है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस से सीधा सवाल पूछती है कि क्या वह अब खुलकर भारत विरोधी वैश्विक ताकतों के साथ खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि कांग्रेस की प्राथमिकता भारत के हित हैं या फिर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ माहौल बनाने वाली शक्तियों के साथ खड़ा होना। भाजपा ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की संप्रभुता से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया और कांग्रेस से स्पष्ट जवाब देने की मांग की।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
संजय उवाच :एक हिंदुस्तानी का गुनाह!
चांदी और सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल: निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, बाजार में हलचल
न्यूजीलैंड के पीएम ने भारत के साथ व्यापार समझौते को बताया ऐतिहासिक
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/27/sudhanshu-trivedi-2025-12-27-15-48-55.jpg)