पुट्टपर्थी में विशाल कार्यक्रम, स्मारक सिक्के और डाक टिकट का लोकार्पण; सामाजिक सुरक्षा, बेटियों की शिक्षा और सेवा पर प्रधानमंत्री ने रखे प्रमुख विचार
पुट्टपर्थी में सत्य साई बाबा की शताब्दी पर प्रधानमंत्री मोदी का भावुक संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी पहुंचे, जहां उन्होंने श्री सत्य साई बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बाबा की शिक्षाओं, उनके प्रेम और मानवसेवा के विशाल संदेश को याद करते हुए कहा कि यह शताब्दी वर्ष सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी पीढ़ी के लिए एक दिव्य वरदान है।
उन्होंने कहा कि आज भले ही सत्य साई बाबा देह रूप में हमारे बीच उपस्थित नहीं हैं, लेकिन उनका प्रेम, सेवा भावना और मार्गदर्शन आज भी करोड़ों लोगों की प्रेरणा बनी हुई है। उनकी शिक्षाएँ आज भी पूरे देश में मन, वचन और कर्म से दिखाई देती हैं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "श्री सत्य साईं बाबा का संदेश केवल पुस्तकों, प्रवचनों और आश्रमों की सीमाओं में नहीं रहा है। उनकी शिक्षा का प्रभाव लोगों के बीच दिखता है। आज भारत के शहरों से लेकर छोटे गांवों तक, स्कूलों से लेकर आदिवासी बस्तियों तक, संस्कृति, शिक्षा और… pic.twitter.com/jUfxUxTwEY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2025
प्रधानमंत्री ने किया स्मारक सिक्के और डाक टिकट का लोकार्पण
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौ रुपए का स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। उन्होंने कहा कि यह सिक्का और टिकट सत्य साई बाबा के सेवा कार्यों, मानवता के प्रति समर्पण और उनके वैश्विक संदेश का प्रतीक है।
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी सत्य साई बाबा की समाधि और मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना की और बाबा के चरणों में नमन किया।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/19/coin-and-postal-stamp-dedicated-to-sri-sathya-sai-baba-2025-11-19-15-05-13.jpg)
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/19/1coin-and-postal-stamp-dedicated-to-sri-sathya-sai-baba-2025-11-19-15-05-13.jpg)
कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख हस्तियाँ—ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी के पैर छुए
इस आयोजन में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, और कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। इस दृश्य ने समारोह में मौजूद लोगों को विशेष रूप से आकर्षित किया।
#WATCH पुट्टपर्थी, आंध्र प्रदेश: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, "केवल एक ही जाति है, मानवता की जाति। केवल एक ही धर्म है, प्रेम का धर्म। केवल एक ही भाषा है, हृदय की भाषा और केवल एक ही ईश्वर है और वह सर्वव्यापी है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2025
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/nIWJW4RrDf
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और बाबा के इस ऐतिहासिक महोत्सव में शामिल होने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
भारत की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में आया बड़ा बदलाव: प्रधानमंत्री
समारोह के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सामाजिक सुरक्षा के विस्तार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में कई ऐसी योजनाएँ चलाई गई हैं, जिन्होंने गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों को सुरक्षा के दायरे में लाकर उन्हें मजबूत बनाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में देश में केवल 25 करोड़ लोग ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े थे, जबकि आज यह संख्या बढ़कर लगभग 100 करोड़ तक पहुँच चुकी है। उन्होंने इसे भारत के सामाजिक ढाँचे में ऐतिहासिक परिवर्तन करार दिया।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/19/modi-at-sri-sathya-sai-baba-place-2025-11-19-15-07-46.jpg)
सुकन्या समृद्धि योजना से बदली बेटियों की आर्थिक तस्वीर
प्रधानमंत्री ने बेटियों की शिक्षा और आर्थिक सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही योजनाओं पर भी विशेष रूप से बात की। उन्होंने बताया कि दस वर्ष पहले सरकार ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी।
आज इस योजना के तहत पूरे देश में चार करोड़ से अधिक खातों का संचालन हो रहा है। इन खातों में अब तक सवा तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह योजना देश में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाली सबसे प्रभावशाली योजनाओं में से एक है।
सत्य साई बाबा का संदेश आज भी जीवंत: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सत्य साई बाबा का संदेश किसी पुस्तक, प्रवचन या आश्रम की सीमाओं तक सीमित नहीं है। उनके अनुयायी देशभर में बिना किसी स्वार्थ और अपेक्षा के सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "श्री सत्य साईं बाबा का जीवन "वसुधैव कुटुम्बकम" का जीवन स्वरूप था इसलिए उनका ये जन्म शताब्दी वर्ष हमारे लिए सार्वभौमिक प्रेम, शांति और सेवा का महापर्व बन गया है...यह हमारी सरकार के लिए सम्मान की बात है कि इस अवसर पर ₹100 का स्मारक सिक्का… pic.twitter.com/rkWWRLH9J9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2025
उन्होंने बताया कि आज भारत के शहरों से लेकर छोटे गाँवों तक—स्कूलों, आदिवासी क्षेत्रों, चिकित्सा केंद्रों और सेवा संस्थानों में बाबा की शिक्षा का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है। “मानव सेवा ही माधव सेवा है”—यह भाव उनके अनुयायियों के जीवन का सबसे बड़ा आधार बन चुका है।
वसुधैव कुटुंबकम की भावना का जीवंत स्वरूप थे सत्य साई बाबा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्य साई बाबा का संपूर्ण जीवन वसुधैव कुटुंबकम—पूरी दुनिया एक परिवार—का जीवंत प्रतीक था। उनके मानवता के संदेश ने देश और विश्व दोनों को एक नई दिशा दी।
उन्होंने कहा कि जन्म शताब्दी वर्ष का यह अवसर भारत के लिए एक महापर्व है, जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/19/19nov15u-modi-2025-11-19-15-09-41.jpg)
अब प्रधानमंत्री जाएंगे कोयंबटूर, करेंगे प्राकृतिक खेती सम्मेलन का उद्घाटन
पुट्टपर्थी में समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर के लिए रवाना होंगे। यहाँ वह दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री किसानों, कृषि विशेषज्ञों और प्राकृतिक खेती से जुड़े संगठनों को संबोधित करेंगे।.
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/19/19nov12u-modi-2025-11-19-15-10-57.jpg)
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दोहरे झटके: शुभमन गिल चोटिल, कुलदीप यादव शादी के कारण बाहर
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/19/modi-at-puttaparti-2025-11-19-15-12-51.jpg)