मेरठ: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया, नाम रखा राधा
मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज में सौरभ मर्डर केस की आरोपी मुस्कान ने सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्ची दोनों बिल्कुल ठीक हैं। बच्ची का वजन लगभग ढाई किलो है।
बुधवार दोपहर मुस्कान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह सीधे जेल चली गई। मुस्कान अपने नवजात बच्चे को गोद में लिए खुश दिखाई दी। वह बार-बार बच्ची को दुलार रही थी। मुस्कान के परिवार वाले अस्पताल नहीं आए और न ही उन्होंने कोई संपर्क किया।
इसलिए दवाइयाँ ,बच्ची के कपड़े,जरूरत का सामान, सब जेल प्रशासन ने ही उपलब्ध कराया। मुस्कान की बेटी का नाम राधा रखा गया है। अब बच्ची जेल में ही रहेगी मां और बेटी दोनों को जिला जेल में रख दिया गया है। अगर मुस्कान को जमानत नहीं मिलती, तो बच्ची 6 साल की उम्र तक जेल में ही अपनी मां के साथ रहेगी।
सौरभ का परिवार बोला बच्ची का DNA टेस्ट हो
सौरभ के भाई राहुल ने बच्ची के जन्म पर फिर सवाल उठाए। उनका कहना है कि यह सब मुस्कान का गेम प्लान है बच्ची सौरभ की नहीं है दोनों बच्चों (पहली और अभी जन्मी) की DNA जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा कि वे कोर्ट में इस बात की अपील करेंगे कि पता चले बच्ची का असली पिता कौन है।
मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च 2025 को अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। 4 मार्च को दोनों हिमाचल घूमने निकल गए 17 मार्च को मेरठ लौटे 18 मार्च को हत्याकांड का खुलासा हुआ उसी दिन मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया जेल में पता चला कि मुस्कान गर्भवती है। अब सोमवार को उसने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम राधा रखा गया।
सर्दियों में बढ़ सकता है हड्डियों का दर्द, कैसे रखें अपना ध्यान?
नोएडा एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार, सुरक्षा जांच सफल; बीसीएएस का दो दिवसीय निरीक्ष
HP की बड़ी घोषणा: 2028 तक 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI निवेश और बढ़ती लागत बड़ी वजह
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/26/muskan-2025-11-26-18-00-21.jpg)