नीदरलैंड की ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी ऑप्टिवर में नौकरी, संस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर

भोपाल। देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान Indian Institute of Technology Hyderabad के इतिहास में एक नया कीर्तिमान जुड़ गया है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के एक छात्र ने प्लेसमेंट सत्र के दौरान 2.5 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ पैकेज हासिल किया है। यह पैकेज न केवल इस वर्ष का, बल्कि वर्ष 2008 में आईआईटी हैदराबाद की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे बड़ा सैलरी ऑफर माना जा रहा है।

किस छात्र को मिला रिकॉर्ड पैकेज

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने वाले छात्र का नाम एडवर्ड नाथन वर्गीस है। एडवर्ड कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हैं और महज 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है। उनकी इस सफलता ने पूरे कैंपस में उत्साह का माहौल बना दिया है।

किस कंपनी ने दिया 2.5 करोड़ का ऑफर

एडवर्ड को यह रिकॉर्ड पैकेज नीदरलैंड की जानी-मानी ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी Optiver ने दिया है। ऑप्टिवर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। कंपनी ने एडवर्ड को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए नियुक्त किया है, जहां वह जुलाई से नीदरलैंड में अपने करियर की शुरुआत करेंगे।

आईआईटी हैदराबाद का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज

आईआईटी हैदराबाद प्रशासन के अनुसार, इससे पहले वर्ष 2017 में संस्थान का सबसे ऊंचा पैकेज 1.1 करोड़ रुपये रहा था। 2.5 करोड़ रुपये के इस ऑफर ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। संस्थान का कहना है कि यह उपलब्धि आईआईटी हैदराबाद की मजबूत शैक्षणिक व्यवस्था और उद्योग से गहरे जुड़ाव को दर्शाती है।

इंटर्नशिप से प्री-प्लेसमेंट ऑफर तक का सफर

एडवर्ड की इस सफलता के पीछे उनकी दो महीने की समर इंटर्नशिप भी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने ऑप्टिवर कंपनी में इंटर्नशिप के दौरान अपने तकनीकी ज्ञान, कोडिंग स्किल्स और समस्या समाधान की क्षमता से कंपनी को प्रभावित किया। इसी के आधार पर उन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया गया, जो बाद में 2.5 करोड़ रुपये के फाइनल पैकेज में तब्दील हो गया।

शानदार शैक्षणिक रिकॉर्ड

एडवर्ड नाथन वर्गीस शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने जेईई मेन परीक्षा में 1100वीं रैंक और जेईई एडवांस में 558वीं रैंक हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने कैट परीक्षा में भी 99.96 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। उनकी यह उपलब्धियां उनकी मेहनत और बहुआयामी प्रतिभा को दर्शाती हैं।

परिवार और पढ़ाई का योगदान

एडवर्ड मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं, जबकि उनकी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु से हुई है। उनके माता-पिता भी इंजीनियर हैं, जिससे उन्हें पढ़ाई और तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल माहौल मिला। एडवर्ड अपनी सफलता का श्रेय आईआईटी के मजबूत पाठ्यक्रम, अनुभवी शिक्षकों और कोडिंग के प्रति अपने जुनून को देते हैं।

युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा

आज के समय में जब देश और दुनिया में नौकरी का बाजार चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है, ऐसे में किसी छात्र को करोड़ों रुपये का पैकेज मिलना लाखों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। एडवर्ड की यह सफलता बताती है कि निरंतर मेहनत, सही मार्गदर्शन और तकनीकी दक्षता के दम पर वैश्विक मंच पर भी बड़ी पहचान बनाई जा सकती है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

इंदौर में दूषित पानी से 15 मौतों का मामला: प्रशासनिक लापरवाही या साजिश, जांच के घेरे में नगर निगम

शनिवार को सूरज के सबसे पास पहुंचेगी पृथ्वी, पूर्णिमा का चंद्रमा देगा सुपरमून जैसा अद्भुत नज़ारा

नए साल से ये 5 ड्रिंक पीना शुरू करें, शरीर रहेगा तरोताज़ा और रोगों से दूर

लद्दाख के उपराज्यपाल को फिर मिली वित्तीय शक्ति, अब 100 करोड़ तक की परियोजनाओं को दे सकेंगे मंजूरी