मुख्यमंत्री आवास बना शक्ति-केन्द्र, नेताओं का जमावड़ा—नीतीश कुमार को लेकर JDU का सख्त रुख, BJP बोली- फैसला सभी मिलकर

बिहार विधानसभा चुनाव  (Bihar Election 2025)में NDA को मिले प्रचंड बहुमत के बाद पटना में सियासी गतिविधियां अचानक तेज हो गई हैं। शनिवार सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास में नेताओं की लगातार आवाजाही बनी हुई है। चुनाव परिणामों के बाद सत्ता गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऐसे में मुख्यमंत्री आवास राजनीतिक चर्चाओं, बैठकों और फैसलों का मुख्य केंद्र बन गया है।

सुबह से ही नेताओं की चहल-पहल, विजय चौधरी सबसे पहले पहुंचे

शनिवार की सुबह जैसे ही मुख्यमंत्री आवास के दरवाज़े खुले, NDA के कई बड़े नेता वहां पहुंचने लगे। सबसे पहले JDU के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी पहुंचे। इसके बाद चिराग पासवान सहित NDA के कई अन्य नेता भी मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश कर गए।

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उन्होंने अपने हाथों में JDU के जीतने वाले विधायकों की सूची थाम रखी थी। इसी बीच फुलवारी से नवनिर्वाचित विधायक श्याम रजक भी वहां पहुंचे, जिससे यह संकेत मिला कि JDU आज से ही सत्ता गठन की दिशा में सक्रिय हो चुकी है।

JDU ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया, कल हो सकती है विधायक दल की बैठक

जानकारी के अनुसार JDU ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को तुरंत पटना पहुंचने का संदेश दिया है। माना जा रहा है कि रविवार को विधायक दल की औपचारिक बैठक हो सकती है, जिसमें CM पद, शपथ ग्रहण की तारीख और आगे की राजनीतिक रूपरेखा पर फैसला लिया जाएगा।

CM फेस पर दोनों दलों की राय—JDU साफ, BJP संयमित

नीतीश कुमार की भूमिका और NDA के भीतर नेतृत्व का सवाल इस चुनाव के बाद एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। हालांकि JDU की ओर से इस पर कोई दुविधा नहीं दिखाई दे रही।

JDU का स्पष्ट रुख—नीतीश ही एकमात्र चेहरा

फुलवारी के विधायक श्याम रजक ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचते ही साफ कहा:
“बिहार में नेतृत्व का एक ही भरोसेमंद चेहरा है—नीतीश कुमार। दूसरा कोई विकल्प सोचा भी नहीं जा सकता।”

उन्होंने यह भी कहा कि शपथ ग्रहण कब होगा, यह नीतीश कुमार ही तय करेंगे। श्याम रजक के इस बयान ने JDU की स्पष्ट प्राथमिकता सामने ला दी है कि पार्टी नीतीश कुमार के अलावा किसी और चेहरे पर विचार करने के पक्ष में नहीं है।

BJP का जवाब—फैसला NDA मिलकर करेगा

दूसरी ओर, भाजपा की ओर से संयमित बयान सामने आया है। वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने कहा था कि:
“सब पार्टियां मिलकर तय करेंगी कि CM कौन होगा।”

यह बयान BJP की रणनीतिक सावधानी को दर्शाता है, जबकि JDU पहले ही अपने CM दावे को स्पष्ट कर चुकी है।

अब तक ये नेता पहुंचे CM आवास—सियासी तस्वीर साफ होने के करीब

शनिवार सुबह से दोपहर तक जो नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, उनमें शामिल हैं—

चिराग पासवान

विजय चौधरी

सुनील कुमार

मनीष वर्मा

अरुण मांझी

इंजीनियर शैलेंद्र

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

कृष्ण कुमार मंटू

ललन सिंह

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा

श्याम रजक

नितिन नवीन

इन नेताओं की मौजूदगी ये संकेत देती है कि NDA के भीतर संवाद और अंतिम निर्णय की प्रक्रिया आज से तेज हो गई है।

राजनीतिक हलचल अभी जारी, शपथ ग्रहण पर निगाहें

NDA की प्रचंड जीत के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि:

nitish chirag

शपथ ग्रहण कब होगा?

NDA औपचारिक रूप से नीतीश कुमार के नाम पर कब मुहर लगाएगा?

कैबिनेट में किन दलों को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी?

इन सभी सवालों पर अगले 24 घंटों में महत्वपूर्ण संकेत मिलने की संभावना है।

✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट से थर्राया श्रीनगर

बेहतर सुबह की शुरुआत कैसे करें?

सर्दियों में कैसे रखें त्वचा का ध्यान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए की प्रचंड बढ़त—लाइव ब्लॉग अपडेट