रुझानों में एनडीए को मिली भारी बढ़त, JDU-BJP दोनों में जबरदस्त उछाल

 बिहार में जनादेश का रुख साफ, एनडीए की लौटती लहर

बिहार विधानसभा चुनाव  (bihar election 2025) के ताज़ा रुझानों में राजनीतिक तस्वीर तेज़ी से स्पष्ट होती दिख रही है। 243 सीटों में से अधिकांश पर मिली बढ़तों ने यह साफ कर दिया है कि इस बार राज्य में एनडीए (NDA) अप्रत्याशित रूप से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। एनडीए 194 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 44 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है। इस तरह का एकतरफा रुझान राजनीतिक विश्लेषकों के लिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि यह 2020 की तुलना में लगभग 65 सीटों का सीधा फ़ायदा दर्शाता है।