जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना को ले जारहा ट्राक जिले के भदरवाह थनाला क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सेना का वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 7 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए एवं 10 सैनिकों के हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी। सेना की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी के पास वाहन चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिससे वाहन 400 फीट गहरी खाई में जा गिरा । घटना की जानकारी लगते ही आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

सेना द्वारा घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आस-पास के रहवासी भी राहत एवं बचाव के कार्यों के लिए आगे आ रहे हैं।

400 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन

सेना के अधिकारियों ने बताया कि वाहन में 21 जवान सवार थे सभी सैनिकों को ऊंचाई वाले क्षेत्र में पोस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था तभी डोडा के भदरवाह इलाके के थनाला क्षेत्र में वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक 400 फीट नीचे खाई में जा गिरा। बचाव का कार्य जारी है प्राथमिकता घायल जवानों को अस्पताल ले जाने की है।

army tuck accident image
400 गहरी खाई में जा गिरा सेना का वाहन

घायलों को सेना के अस्पताल में एयरलिफ्ट किया जा रहा

शुरुआत में मौके से चार सैनिकों के शवों को निकाला गया था. बाकी बचे घायलों को इलाज के लिए सेना के अस्पताल भेजा जा रहा था। सूचना मिली है अब इस हदसे में बलिदान सैनिको की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। 11 घायलों को उधमपुर में स्थित सेना के अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है । जहां स्थिति नाजुक बताई जा रही है।  

doda accident injurd send to hospital
घायल सैनिकों को अस्पताल में इलाज जारी है

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर जानकारी दी -

भदेरवाह-चंबा मार्ग पर खान्निटॉप में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए त्वरित बचाव और निकासी प्रयासों की सराहना की।

राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा -

डोडा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 10 बहादुर जवानों की मृत्यु से हम अत्यंत दुखी हैं। हम अपने इन वीर जवानों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को सदा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। घायल हुए 10 जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। हमने वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं: 

मुंबई समेत 29 नगर निगमों के महापौर पद का फैसला आज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की पेप्सिको के सीईओ यूजीन विलेमसेन से मुलाकात

देर रात खाने से बढ़ सकता है डिस्बायोसिस का खतरा: गैस, अपच और नींद न आने जैसी समस्याओं की जड़ बन रही आदत

छत्तीसगढ़ की आयरन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट: कोयला भट्ठे में आग से 6 मजदूरों की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे