दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 500 तक पहुंचा

228 फ्लाइट कैंसिल, कोहरे और स्मॉग से जनजीवन बेहाल

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हालात बेहद खराब रहे। चारों तरफ घना स्मॉग और धुंध छाई रही। हवा इतनी जहरीली हो गई कि सांस लेना तक मुश्किल हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 500 तक पहुंच गया, जो इसकी अधिकतम सीमा मानी जाती है। वजीरपुर इलाके में AQI सबसे ज्यादा दर्ज किया गया।

दिल्ली के 40 में से 27 एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा “सीवियर” यानी बेहद खतरनाक श्रेणी में रही। लोगों की आंखों में जलन, गले में खराश और सांस की दिक्कत की शिकायतें बढ़ गईं।

उड़ानों पर पड़ा सबसे ज्यादा असर

घने कोहरे और खराब मौसम का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर साफ दिखा। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोमवार को 228 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। करीब 250 फ्लाइट्स देरी से चलीं, जबकि 5 फ्लाइट्स को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा।

यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। कई लोग अपनी फ्लाइट कैंसिल होने से परेशान नजर आए।

मेसी नहीं मिल पाए पीएम मोदी से

भारत आए अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी भी खराब मौसम की वजह से परेशानी में पड़ गए। उनकी मुंबई से दिल्ली आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट कोहरे के कारण देरी से रवाना हुई। इस वजह से मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तय समय पर मुलाकात नहीं कर पाए। उधर, पीएम मोदी भी लगभग एक घंटे की देरी से तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए।

स्कूलों में ऑनलाइन क्लास

दिल्ली सरकार ने बच्चों की सेहत को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश दिए गए हैं। बाहर खेल गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने भी वकीलों और पक्षकारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होने की सलाह दी है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी।

जानवर भी हो रहे बीमार

प्रदूषण का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, जानवरों और पक्षियों पर भी दिख रहा है। पशु डॉक्टरों के मुताबिक, कुत्तों और बिल्लियों में सांस की बीमारी, आंखों में जलन, खांसी और बुखार के मामले तेजी से बढ़े हैं।

एनजीओ से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में कई जानवरों में फेफड़ों की गंभीर समस्या सामने आई है। पीएम 2.5 जैसे छोटे कण जानवरों के फेफड़ों में जाकर उन्हें बीमार कर रहे हैं।

सर्वे में बड़ा खुलासा

लोकलसर्कल्स के एक सर्वे में सामने आया है कि दिल्ली-एनसीआर के 82% लोगों ने माना कि उनके किसी न किसी करीबी को प्रदूषण की वजह से गंभीर बीमारी हुई है। कई लोगों ने बताया कि उनके परिवार में एक से ज्यादा लोग सांस या एलर्जी की समस्या से जूझ रहे हैं।

सख्ती के बाद भी हालात नहीं सुधरे

सरकार ने GRAP-4 लागू किया है, जिसमें निर्माण कार्य बंद, डीजल गाड़ियों पर रोक, 50% वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने जैसे नियम शामिल हैं। इसके बावजूद हालात में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 दिनों तक हवा की स्थिति गंभीर बनी रह सकती है, क्योंकि हवा की रफ्तार बहुत कम है और प्रदूषण फैल नहीं पा रहा।

कोहरा और ठंड भी बढ़ी

दिल्ली के साथ-साथ यूपी, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश समेत 13 राज्यों में घना कोहरा देखने को मिला। कई जगह विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई। वहीं जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से तापमान माइनस में चला गया है।

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर: 7 बसें और 3 कारें भिड़ीं, 4 लोगों की जलकर मौत

KSBKBT में भूचाल: मिहिर की बेवफाई से टूटी तुलसी, विरानी घर छोड़ने का लिया फैसला

Tata Sierra के Accomplished और Accomplished+ वेरिएंट की कीमतें आईं सामने, जानिए फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स

T20 क्रिकेट में इतिहास रचने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हार्दिक पंड्या