मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव को लेकर बढ़ा विवाद
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमायूं कबीर ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वे 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। इस बयान के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षा के लिए लगभग 3 हजार सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें हुमायूं कबीर का भड़काऊ बयान सुनाई देता है। वीडियो में कबीर कहते हैं कि जो भी उन्हें बाबरी मस्जिद बनाने से रोकने की कोशिश करेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ रही है और जल्द यह संख्या 40 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां मुसलमानों की आबादी पहले से ही 70 प्रतिशत है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई उनके खिलाफ खड़ा होता है तो उन्हें “गंभीर अंजाम” भुगतना पड़ेगा। कबीर का कहना था कि अगर उनके 100 लोग भी “शहीद” हो जाएं, तो वे बदले में “उनके 500 लोग शहीद कर देंगे।” यह बयान और भी विवाद का कारण बन गया।
उन्होंने मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के पुराने बयान पर भी तंज कसा। उमा भारती ने कहा था कि अगर बाबरी मस्जिद बनाने की कोशिश हुई तो वह “एक-एक ईंट उखाड़ देंगी।” इस पर कबीर ने जवाब देते हुए कहा, “यह अयोध्या नहीं है, यह मुर्शिदाबाद है।”
हुमायूं कबीर के बयान के बाद बीजेपी ने TMC पर आरोप लगाया कि बंगाल की राजनीति में तुष्टीकरण (एकतरफा खुशामद) बढ़ती जा रही है। बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने तो यह तक कह दिया कि “कबीर की रगों में बाबर का खून दौड़ रहा है”, इसलिए वह बार-बार बाबरी मस्जिद का मुद्दा उठा रहे हैं।
बीजेपी नेता और अभिनेत्री रूपा गांगुली ने भी कहा कि कबीर का यह बयान सिर्फ राजनीति नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि बंगाल में किस तरह की खतरनाक तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान माहौल को और खराब करते हैं।
उधर, मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में लोग ईंट लेकर पहुंचते दिखे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि हिंसा या किसी बड़े विवाद की स्थिति न बन सके।
यह भी ध्यान देने की बात है कि इससे पहले भी हुमायूं कबीर कई विवादित और भड़काऊ बयान दे चुके हैं, जिनकी वजह से वे बार-बार सुर्खियों में रहे हैं।
कुल मिलाकर, बाबरी मस्जिद की नींव रखने की इस घोषणा ने बंगाल की राजनीति को गरमा दिया है। एक तरफ TMC विधायक का बयान, दूसरी तरफ बीजेपी की कड़ी प्रतिक्रिया दोनों मिलकर माहौल को तनावपूर्ण बना रहे हैं। प्रशासन लगातार निगरानी में है ताकि किसी भी तरह की हिंसा न हो।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/06/babari-2025-12-06-14-23-28.webp)