हरिद्वार में हर की पैड़ी क्षेत्र में लगाए गए ‘अहिंदू प्रवेश निषेध’ के पोस्टर
हरिद्वार के मशहूर धार्मिक स्थल हरकी पैड़ी क्षेत्र में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। घाटों पर व्यवस्था की देखभाल करने वाले संस्था गंगा सभा ने अपना रुख इस विवाद पर खुलकर सामने रखा है। संस्था की तरफ से हरकी पैड़ी क्षेत्र में कई जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह क्षेत्र अहिंदू प्रवेश निषेध है यानि उस क्षेत्र में हिंदुओं का आना मना है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2026/01/16/haridwar_d1a72b06899a799d668be402e1c5aa65-150334.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/16012026/16_01_2026-strict_rules_at_har_ki_pauri_non-623998.webp)
गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि सभी को कानून और नियम के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि सभी क्षेत्र के अपने नियम होने है और इसलिए किस भी क्षेत्र में कौन से नियम लागू होते हैं, यह तो पता होना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इसी मकसद से हरकी पैड़ी क्षेत्र में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को नियमों की सही जानकारी मिल सके और किसी तरह का भ्रम न रहे।
यह कदम गंगा सभा ने धार्मिक परंपराओं और मर्यादाओं को बनाए रखने के लिए उठाया है। कुछ लोगों में इस फैसले को लेकर नाराजगी भी नजर आ रही है।
इंदौर में राहुल गांधी की सभा को नहीं मिली अनुमति, अब केवल पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
वैश्विक तनाव के बीच भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत उड़ान
सर्राफा बाजार में सोने की तेजी पर लगा ब्रेक
‘सुखात्मे राष्ट्रीय पुरस्कार–2026’ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/16/mohan-yadav-1-2026-01-16-17-08-52.jpg)