सेक्टर 63 में आग लगी, आधे घंटे में काबू, कोई हताहत नहीं
रविवार सुबह नोएडा के सेक्टर 63 में ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग ई ब्लॉक की ग्राउंड फ्लोर से लगना शुरू हुई और फैलकर पहली मंजिल तक बहुत ही कम समय में पहुंच गई। फायर डिपार्टमेंट की टीम सूचना मिलते ही जल्द ही समय पर आकर करीब दो फायर इंजनों की मदद से आग पर लगभग आधे घंटे की लगातार कोशिश के बाद पूरी तरह से काबू पाया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/2026/01/18/article/image/dd-(7)-1768718890581-612470.webp)
प्रदीप कुमार चौबे चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग बीजी इन्फो प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस बिल्डिंग से लगी थी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया गया है। इस घटना में न तो कोई भी व्यक्ति आग में फंसा और नाही किसी तरह की हताहत होने की सूचना मिली ।
अचानक बिल्डिंग में आग लगने के कारण से आस पास के इलाको में अफरा-तफरी मची थी, लेकिन फायर टीम की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर जल्द ही राहत पाई गई। यह घटना सेक्टर 63 के ऑफिस कॉम्प्लेक्स में आग सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है और आने वाले समय में सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
मनोज तिवारी के घर चोरी का मामला, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार
हिमाचल से दिल्ली तक ठंड का कहर, कोहरा-बर्फबारी-बारिश का अलर्ट
असम बन रहा शांति, संस्कृति और प्रगति का प्रतीक: प्रधानमंत्री
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/18/vszbsgh9om-2026-01-18-13-53-49.jpg)