अंडर-19 पुरुष विश्वकप के सुपर-6 स्टेज मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 353 रन का लक्ष्य दे दिया। बुलवायोके क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने टॉस जीत कर पहले गेदंबाजीचुनी। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे विहान मल्होत्रा ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी के साथ अभिज्ञान कुंडु ने 61 और वैभव सूर्यवंशी ने 52 रन बनाए। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंद पर टूर्नामेंट की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई। 

जिम्बाब्वे की पारी 

353 रनों लक्ष्य का सामना करने उतसी जिम्बाब्वे ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। आरएस अम्ब्रिश ने दूसरी ही गेंद पर नाथानियल ह्लाबंगाना को एलबीडब्ल्यू कर दिया। वे खाता भी नहीं खोल सके। जिम्बाब्वे पहले ओवर में 5 रन ही बना सका।

जिम्बाब्वे ने पहले ओवर में विकेट गंवाया

अम्ब्रिश को दूसरा विकेट

दूसरा विकेट

जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट भी गिरा ध्रुव पटेल 8 रन बनाकर आउट जिम्बाब्वे ने चौथे ओवर में दूसरा विकेट भी गंवा दिया। हेनिल पटेल ने ओवर की पहली बॉल गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। ध्रुव पटेल कॉट बिहाइंड हो गए, वे 8 रन ही बना सके।

भारत ने 353 रनों का लक्ष्य दिया

भारत की पारी 

विहान मल्होत्रा की शतक

वैभव सूर्यवंशी की 24 गेंदों में 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

 भारत:

 आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, उधव मोहन।

जिम्बाब्वे:

सिम्बाराशे मुद्जेंगेरेरे (कप्तान), नाथानियल ह्लाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिगनॉट, ब्रैंडन सेंजरे, लीरॉय चिवाउला, माइकल ब्लिगनॉट, तकुद्ज्वा माकोनी, ततेंदा चिमुगोरो, पनाशे मजई, वेबस्टर माधिधी।

यूजीसी विवाद पर सरकार का बयान- किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे

बैंक में 5 दिवसीय कार्य की मांग को लेकर, प्रदेश के 40 हजार बैंक कर्मी आज हड़ताल पर

UGC नियमों के खिलाफ देशभर में आक्रोश, बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा

ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट, फिर भी भारतीय बाजार सतर्क