पांच मैचों की T20 सीरीज आज से, पहला मुकाबला कटक में
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है। टेस्ट और वनडे के बाद अब दोनों टीमें छोटे फॉर्मेट यानी T20 में आमने-सामने होंगी। टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीती थी, लेकिन वनडे में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करके सीरीज अपने नाम की। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि टी20 सीरीज में कौन सी टीम आगे निकलती है।
साउथ अफ्रीका की टीम अभी भारत दौरे पर है। टेस्ट और वनडे खत्म हो चुके हैं, और अब टी20 मैचों की बारी आ गई है। अगले साल फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप होना है, इसलिए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत जरूरी है। इस सीरीज से दोनों देश अपनी टीम की तैयारी और कमजोरियों का पता लगा पाएंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे और इसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत को टेस्ट मैचों में निराशा हाथ लगी थी, जहां टीम इंडिया को 2-0 से हार मिली थी। लेकिन जैसे ही वनडे सीरीज शुरू हुई, भारत ने जोरदार वापसी की और साउथ अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया। अब टी20 के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। इस बार टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। सूर्यकुमार यादव IPL और इंटरनेशनल T20 में अपनी जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इसलिए फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
पहला मैच कटक में मंगलवार शाम खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। इससे ठीक पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। मैच रात लगभग 11 बजे खत्म हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि सभी टी20 मैच इसी टाइमिंग पर होंगे, इसलिए दर्शकों को हर बार टाइम याद रखने में आसानी होगी।
कटक के बाराबती स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम साफ रहने की संभावना है, इसलिए पूरा मैच बिना रुकावट के होने की उम्मीद है। दर्शक ऑनलाइन और टीवी पर भी यह मैच आसानी से देख सकेंगे। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों टीमें अपने नए खिलाड़ियों को आजमाने वाली हैं और वर्ल्ड कप से पहले अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाना चाहती हैं।
भारतीय टीम के स्क्वॉड की बात करें, तो इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।
कुल मिलाकर, आज का दिन क्रिकेट फैंस के लिए खास है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।
ठंड का कहर शुरू: मध्य प्रदेश में पारा 4°C के पास, पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ी
स्वदेश ज्योति चिंतन यात्रा : ‘विकसित मध्यप्रदेश @2047, विरासत भी विकास भी’
स्वदेश ज्योति चिंतन यात्रा : ‘विकसित मध्यप्रदेश @2047, विरासत भी विकास भी’
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/09/crckt-2025-12-09-12-14-45.jpg)