पहले टेस्ट शतक से चमके जैकब बेथल, लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में लगातार विकेट गिरने से मुकाबला रोमांचक मोड़ पर
सिडनी, 07 जनवरी (हि.स.)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर 119 रन की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, जैकब बेथल के करियर के पहले टेस्ट और प्रथम श्रेणी शतक के बावजूद मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति अब भी मजबूत मानी जा रही है। इंग्लैंड की पारी में जहां कुछ समय तक नियंत्रण दिखा, वहीं अहम मौकों पर विकेट गंवाने से टीम खुद को निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंचा सकी।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: 567 रन का विशाल स्कोर
चौथे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 518 रन पर 7 विकेट से की। स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए आठवें विकेट के लिए 100 रन की अहम साझेदारी निभाई। वेबस्टर ने अर्धशतक पूरा किया, जबकि स्टीव स्मिथ अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 138 रन की पारी खेली। इससे पहले ट्रैविस हेड ने 163 रन की बेहतरीन पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत आधार दिया था।
इंग्लैंड को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी के दौरान दाहिने पैर की एडडक्टर इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले गए। इसके बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की कोशिश की। जोश टंग ने स्टीव स्मिथ को विकेट के पीछे कैच कराया और फिर मिचेल स्टार्क को भी पवेलियन भेजा। विल जैक्स ने स्कॉट बोलैंड को बिना खाता खोले आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी अंततः 567 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रन की बढ़त गंवानी पड़ी।
इंग्लैंड की दूसरी पारी की खराब शुरुआत
183 रन पीछे से दूसरी पारी शुरू करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद बेन डकेट और जैकब बेथल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 81 रन की साझेदारी हुई और इंग्लैंड ने लंच तक 1 विकेट पर 80 रन बना लिए।
लंच के बाद लड़खड़ाई पारी, बेथल ने संभाला एक छोर
लंच के बाद इंग्लैंड को लगातार झटके लगे। बेन डकेट आउट हुए और इसके तुरंत बाद जो रूट सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि जैकब बेथल ने एक छोर संभाले रखा और हैरी ब्रूक के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। बेथल ने शानदार संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 50वें ओवर में चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, जो उनके करियर का यादगार क्षण बन गया।
चाय के बाद बदला मैच का रुख
चाय के बाद इंग्लैंड ने स्कोर बराबर कर लिया था, लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की। ब्यू वेबस्टर ने पहले हैरी ब्रूक को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर विल जैक्स को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद इंग्लैंड की पारी 219 रन पर 3 विकेट से अचानक 267 रन पर 7 विकेट तक सिमट गई। कुछ ही ओवरों में विकेटों की झड़ी ने इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया।
अंतिम सत्र में संघर्ष और बढ़त
जेमी स्मिथ और बेथल के बीच एक उपयोगी साझेदारी बनी, लेकिन गलतफहमी के चलते स्मिथ रन आउट हो गए। कप्तान बेन स्टोक्स भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और स्लिप में कैच दे बैठे। दिन का खेल समाप्त होने तक जैकब बेथल 142 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि दूसरे छोर से इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में लगातार दबाव बनाए रखा।
मुकाबला रोमांचक मोड़ पर
चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड को भले ही 119 रन की बढ़त मिल चुकी हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी गहराई और पिच की स्थिति को देखते हुए मुकाबला अब भी पूरी तरह खुला हुआ है। अंतिम दिन इंग्लैंड की कोशिश बढ़त को अधिकतम करने की होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा कर मैच पर पकड़ मजबूत करने उतरेगा। सिडनी टेस्ट अब निर्णायक और बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
मोदी–नेतन्याहू ने रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने और आतंकवाद के खिलाफ साझा मोर्चे का संकल्प दोहराया
दूषित पानी से मौतों पर कांग्रेस का आरोप: इंदौर जल त्रासदी को लेकर 11 जनवरी को निकालेगी न्याय यात्रा.
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/07/match-2026-01-07-16-17-57.jpg)