गुवाहटी टेस्ट में ऋषभ पंत फिर विवाद में, अंपायर ने दी दूसरी चेतावनी टीम पर पेनल्टी का खतरा
इंडिया vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट गुवाहटी में चल रहा है। मैच के दौरान अंपायर दो बार भारतीय कप्तान ऋषभ पंत को चेतावनी दे चुके हैं। इसके बावजूद, अगर पंत फिर गलती करते हैं तो टीम इंडिया पर जुर्माना लग सकता है। ये वॉर्निंग ओवरों के बीच ज्यादा टाइम वेस्ट करने की वजह से मिली है। 88वें ओवर से पहले अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने पंत को दूसरी चेतावनी दी। लेकिन बुमराह और कुलदीप के ओवर के बीच पंत ने फील्ड सेट करने में काफी समय ले लिया था, हालांकि वो बस टीम की पोज़िशन सेट कर रहे थे।
फिर भी, अगर पंत अगली बार टाइम वेस्ट करते पकड़े गए तो भारतीय टीम पर 5 रन का पेनल्टी लगेगा, और ये रन साउथ अफ्रीका को मिल जाएंगे।
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। यह गुवाहटी का पहला टेस्ट मैच है। शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से, इसलिए इस मैच में कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। पंत भारतीय टेस्ट टीम के 28वें और दूसरे विकेटकीपर कप्तान हैं। इससे पहले सिर्फ धोनी फुल-टाइम विकेटकीपर कप्तान थे।
पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बनाए। टॉप-4 यानी एडन मार्करम, रायन रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और टेंबा बावुमा ने हालांकि 30 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई भी 50 तक नहीं पहुंच सका।
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ कि टॉप-4 ने 35+ रन तो बनाए, फिर भी कोई भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाया।
अब भारत की कोशिश दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को 350 से पहले आउट करने की होगी।
यूरोप में भी चलेगा भारतीय यूपीआई, मिलेगी बड़ी सहूलियत
विवाह पंचमी पर पूजा और व्रत से दूर होंगी विवाह से जुड़ी बाधाएँ।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/23/rishab-pant-2025-11-23-18-02-59.jpg)