यूरोप में भी चलेगा भारतीय यूपीआई, मिलेगी बड़ी सहूलियत
आरबीआई और एनपीसीआई इंटरनेशनल ने यूरोपीय सेंट्रल बैंक के साथ मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है। इससे आगे चलकर यूरोपीय देशों में घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों और वहाँ बिज़नेस करने वालों को काफी सुविधा मिलने वाली है।
भारत अब जल्द ही यूरोप के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम TIPS (टार्गेट इंस्टेंट पेमेंट सेटलमेंट) से जुड़ने वाला है। दोनों तरफ से इसके पहले फेज़ को शुरू करने की सहमति दे दी गई है।
जब यह सिस्टम चालू हो जाएगा, तब फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, नीदरलैंड जैसे देशों में भारतीय लोग सीधे अपने फोन से UPI स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे।
यूपीआई कहाँ-कहाँ चलेगा?
रेस्टोरेंट, होटल, दुकानें, टैक्सी हर जगह भारतीय रुपये से सीधा पेमेंट हो जाएगा।
न कोई विदेशी कार्ड की जरूरत, न कैश का झंझट।
पैसा तुरंत ट्रांसफर होगा और फीस भी बहुत कम लगेगी।
यूरोप से भारत आने वाले लोग भी यहाँ आसानी से पेमेंट कर पाएँगे।
छोटे और मझोले कारोबारियों को इससे सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि लेन-देन तेज, सस्ता और साफ रहेगा।
यह सुविधा कब शुरू होगी?
फिलहाल भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत जारी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि UPI–TIPS लिंक होने से यह समझौता और तेजी से आगे बढ़ेगा, क्योंकि दोनों देशों की वित्तीय सिस्टम पहले से जुड़ने लगेंगे।
RBI और NPCI तकनीकी काम, जोखिम प्रबंधन और सेटलमेंट से जुड़ी तैयारियाँ कर रहे हैं।
उम्मीद की जा रही है कि 2026 की शुरुआत के छह महीनों के अंदर यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
RBI के अनुसार यह कदम G-20 के दिशा-निर्देशों के तहत उठाया गया है, जिसमें सभी सदस्य देशों ने अपने देशों में डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने पर सहमति जताई है। भारत जल्द यूरोप के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम TIPS से जुड़ेगा। अब भारतीय यूरोप में भी सीधे UPI स्कैन से पेमेंट कर सकेंगे, बिना कार्ड और कैश के।
विवाह पंचमी पर पूजा और व्रत से दूर होंगी विवाह से जुड़ी बाधाएँ।
मुंबई में नए युद्धपोत आईएनएस माहे का जलावतरण, नौसेना को मिला ‘मौन शिकारी’; थल सेना प्रमुख बने गवाह
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/23/upi-2025-11-23-16-47-38.webp)