पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, 500 करियर जीत का आंकड़ा पार
भारतीय बैडमिंटन की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने गुरुवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया और रचा इतिहास। वह महिलाओं के सिंगल्स वर्ग में 500 करियर जीत दर्ज करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। यह ऐतिहासिक जीत उन्होंने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में हासिल की।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PV-Sindhu-1-468084.jpeg)
प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंधु ने डेनमार्क की खिलाड़ी लाइन क्येरसफेल्ट को सीधे गेमों में हराया है। यह मुकाबला 21-19 और 21-18 के स्कोर से सिंधु के पक्ष में रहा है। मैच के समय अहम मौकों पर सिंधु पूरी तरह आत्मविश्वास और नियंत्रण में नजर आईं है। यह क्येरसफेल्ट के विरोध में उनका छठा मुकाबला था, जिसमें सिंधु ने पांचवीं बार जीत हासिल की है।
चुनिंदा खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल
इस बड़ी उपलब्धि के साथ पीवी सिंधु अब दुनिया की उन गिनी-चुनी महिला सिंगल्स खिलाड़ियों में शामिल हुई हैं, जिन्होंने 500 जीत का आंकड़ा छुआ है। इस सूची में राचानोक इंतानोन, ताई त्ज़ु यिंग, अकाने यामागुची, कैरोलिना मारिन और पेट्या नेडेलचेवा जैसे बड़े नाम पहले से मौजूद हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PV-Sindhu-4-879330.jpg)
महिला सिंगल्स में 500 जीत के अलावा सिंधु की कुल करियर जीत अब 516 हो चुकी हैं। इसमें उनके करियर की शुरुआत के दौरान टीम इवेंट्स में खेले गए डबल्स मुकाबलों की जीत भी मौजूद है। बीडब्ल्यूएफ टूर पर उनका प्रदर्शन भी काफी मजबूत रहा है, जहां उन्होंने 456 मैच जीते हैं और 227 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि आगे की चुनौती आसान नहीं होगी। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर मौजूद सिंधु का अगला मुकाबला चीन की स्टार खिलाड़ी और विश्व नंबर-4 चेन यू फेई से होने वाला है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202108/p.-v.-sindhu-medal-sixteen_nine_1-261086.jpg?size=1200:675)
लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन
पुरुष सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन ने भी दमदार खेल दिखाया है। सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने हांगकांग के जेसन गुनावन को मात्र 33 मिनट में 21-10, 21-11 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
किदांबी श्रीकांत के लिए कठिन मुकाबला
दिन के एक अन्य मुकाबले में किदांबी श्रीकांत को कड़ी चुनौती मिलेगी। गैर-वरीय श्रीकांत का सामना चौथी वरीयता प्राप्त ताइवान के चाउ तिएन चेन से होगा, जिसे टूर्नामेंट के सबसे मुश्किल मुकाबलों में गिना जा रहा है।
बसंत पंचमी 2026: पीले और सफेद रंग का क्या है खास महत्व, जानिए आसान शब्दों में
भोजशाला में दिनभर होगी पूजा; तीन घंटे नमाज के लिए, जगह भी निर्धािरत
दुबई की अग्रणी कंपनी डीपी वर्ल्ड करेगी मध्यप्रदेश में निवेश
चुनाव आयोग ने लॉन्च किया ईसीआईनेट एप, एक जगह मिलेगी सभी सुविधाएं
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/23/pv-sindhu-in-action-2026-01-3e67f1c388cf6265706d4af502879356-2026-01-23-12-51-13.webp)