हैदराबाद पहुंचे लियोनेल मेसी, कोलकाता के बाद अब खेलेंगे फ्रेंडली मैच
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत दौरे के दूसरे चरण में हैदराबाद पहुंच चुके हैं। ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत मेसी शनिवार शाम को निजामों के शहर पहुंचे। यहां उनका पहला कार्यक्रम शाम करीब 7 बजकर 50 मिनट पर एक फ्रेंडली यानी नुमाइशी मैच से शुरू होगा। इस मैच को लेकर फुटबॉल फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/aajtak/images/story/202512/693d404c8bc64-lionel-messi-133030932-16x9-194814.jpg?size=948:533)
जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मैदान पर उतर सकते हैं। इसके बाद लियोनेल मेसी अपने क्लब इंटर मियामी के खिलाड़ियों के साथ मैदान में एंट्री करेंगे। मेसी के साथ रोड्रिगो डी पॉल और लुई सुआरेज जैसे स्टार खिलाड़ी भी नजर आएंगे।
इससे पहले मेसी का कोलकाता दौरा विवादों में रहा। सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 हजार दर्शक पहुंचे थे, लेकिन अव्यवस्था के कारण फैंस काफी नाराज दिखे। कई दर्शकों का कहना था कि वीवीआईपी और सुरक्षा कर्मी व्यवस्था संभालने के बजाय मेसी के साथ सेल्फी लेने में लगे रहे। इससे आम दर्शकों को परेशानी हुई और वे मेसी को ठीक से देख भी नहीं पाए।
कई फुटबॉल प्रेमियों ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के टिकट 4 हजार से 12 हजार रुपये तक में खरीदे थे। वहीं कुछ लोगों ने ब्लैक में 20 हजार रुपये तक खर्च किए, लेकिन उन्हें मेसी की एक साफ झलक तक नहीं मिल सकी। इसी बात को लेकर दर्शकों में गुस्सा बढ़ता गया।
कोलकाता में मेसी ने एक खास कार्यक्रम में हिस्सा जरूर लिया। उन्होंने शहर के वीआईपी रोड पर लगी अपनी 70 फीट ऊंची फुटबॉलर प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची मेसी की प्रतिमा बताई जा रही है। मेसी ने यह उद्घाटन होटल से रिमोट कंट्रोल के जरिए किया। इस दौरान इंटर मियामी के खिलाड़ी और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद थे।
हालांकि, स्टेडियम में फैली अफरा-तफरी ने पूरे आयोजन की चमक फीकी कर दी। जैसे ही यह खबर फैली कि मेसी समय से पहले मैदान छोड़ चुके हैं, दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। कुछ लोगों ने बोतलें फेंकी, तो कहीं कुर्सियां तोड़ दी गईं। प्रायोजक बैनर फाड़े गए और बैरिकेड्स तोड़कर मैदान में घुसने की कोशिश भी की गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
अब हैदराबाद में आयोजक पूरी तरह सतर्क हैं। उम्मीद की जा रही है कि यहां मेसी का कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहेगा और फुटबॉल फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खुलकर खेलते देख पाएंगे।
राज कपूर की 101वीं जयंती: अधूरी मोहब्बत, ‘आवारा’ की दुनिया और शोमैन की अमर विरासत
आज का राशिफल 14 दिसंबर: मेष से मीन तक जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
मौसम फिर बदलेगा: आज से 16 दिसंबर तक बारिश और ठंड का असर, IMD ने जारी की चेतावनी
क्रिकेट में इतिहास रचने से बस कुछ कदम दूर टीम इंडिया, 1000 इंटरनेशनल जीत का बड़ा लक्ष्य
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/14/lionel-messi-in-hyderabad-2025-12-14-13-57-57.jpg)