विराट- कुलदीप ने उज्जैन में किए भगवान महाकाल के दर्शन
इंदौर में होने वाले मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप यादव उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। शनिवार सुबह करीब 4 बजे दोनों खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तिलक भी लगवाया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/uploads/2026/01/image-of-virat-kohli-and-kuldeep-yadav-reached-the-court-of-lord-mahakal-participated-in-bhasma-aarti-ml-149159.jpeg)
विराट और कुलदीप भगवान महाकाल का जाप करते हुए करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती देखते रहे। आरती के बाद दोनों ने भगवान को जल अर्पित किया साथ ही नंदी जी का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए।
महाकाल मंदिर समिति की तरफ से दोनों खिलाड़ियों का सम्मान किया गया है। दर्शन के बाद कुलदीप यादव ने बताया कि महाकाल मंदिर के दर्शन करने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्होंने भगवान से यही प्रार्थना की कि वे क्रिकेट और जीवन दोनों में अच्छा करते रहें। और भगवान महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/17012026/17_01_2026-virat_kohli_attends_bhasma_aarti-623665.webp)
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए भारतीय टीम पहले ही इंदौर पहुंच चुकी है। शुक्रवार को पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। पूजा के बाद वहां के मुख्य पुजारी ने उन्हें माता की चुनरी के रूप में आशीर्वाद दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/img/10/1768628481387/Virat-Kohli-kuldeep-yadav-M-802532.webp)
सीरीज 1-1 से बराबर
फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच जीतने वाली टीम, सीरीज अपने नाम करेगी।
अरुणाचल में जमी झील में फिसलकर दो युवक डूबे: बर्फ की परत टूटने से हादसा, दोनों शव बरामद
कोहली-कुलदीप ने महाकाल के दर्शन किए: भस्म आरती में शामिल हुए, नंदी हॉल में जाप करते आए नजर
कोहरे का कहर: 40 गाड़ियां टकराईं, 5 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/0e9a4ac6fc0d7026e12a72934aad8c36-2026-01-17-13-21-14.webp)