मिनी ऑक्शन से पहले टीमों में भारी उथल पुथल कोलकाता ने सबसे ज्यादा 9 प्लेयर बाहर किए मुंबई और हैदराबाद ने भी कई बड़े नाम छोड़े
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले टीमों ने अपने खेमे में बड़ा बदलाव करते हुए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। शनिवार को आईपीएल कमेटी ने आधिकारिक लिस्ट जारी की, जिसके बाद कई फ्रेंचाइजी द्वारा लिए गए फैसलों ने क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया। सबसे बड़ा फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स से आया, जिसने इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर और अपने 11 साल पुराने दिग्गज आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया।
केकेआर ने इस बार अपने दल में व्यापक बदलाव करते हुए कुल 9 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है और अब उनकी पर्स राशि 64.3 करोड़ रुपए के साथ सभी टीमों में सबसे ज्यादा है। टीम अगले मिनी ऑक्शन में बड़े दांव लगाने की तैयारी में दिखाई दे रही है।
वेंकटेश अय्यर का सफर खत्म कीमत बड़ी प्रदर्शन छोटा
वेंकटेश अय्यर को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए की भारी रकम में खरीदा गया था। यह राशि उन्हें आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाती है। लेकिन इतने बड़े दाम के बावजूद वे प्रदर्शन के मोर्चे पर प्रभावित नहीं कर सके और सिर्फ 11 मैचों में 142 रन ही जोड़ पाए। स्ट्राइक रेट 139 से ऊपर जरूर रहा, मगर टीम को मैच जिताने योग्य योगदान न दे सके।
मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी निभाने के बावजूद उनके फ्लो में कमी साफ दिखाई दी। टीम में अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे की मौजूदगी के कारण वेंकटेश का स्लॉट भी लगातार अस्थिर रहा। इसी वजह से टीम ने उन्हें रिलीज कर नए विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है।
केकेआर अब ऑक्शन में कैमरन ग्रीन जैसे युवा और बहुमुखी ऑलराउंडर पर जोर लगा सकती है।
आंद्रे रसेल का युग भी खत्म फॉर्म गिरा उम्र बढ़ी
आंद्रे रसेल का नाम आईपीएल के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर्स में लिया जाता है। उनकी 175 से ऊपर की स्ट्राइक रेट और मैच पलट देने की क्षमता ने उन्हें वर्षों तक केकेआर का आधार बनाया। लेकिन यह दौर अब समाप्त होता दिख रहा है।
रसेल पिछले सीजन 13 मैचों में सिर्फ 167 रन बना पाए और गेंदबाजी में भी सिर्फ 8 विकेट झटक सके। उम्र 37 के पार होने और दुनियाभर की टी20 लीगों में भी निरंतर प्रभाव न दिखा पाने के कारण केकेआर ने उन्हें रिलीज करने का कठिन फैसला लिया। टीम अब युवा खिलाड़ियों पर निवेश करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
ग्लेन मैक्सवेल भी बाहर पंजाब ने किया साफ निर्णय
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने पिछले ऑक्शन में 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 7 मैचों में सिर्फ 48 रन टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। खराब फॉर्म के चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें भी रिलीज कर दिया।
माना जा रहा है कि पंजाब मिनी ऑक्शन में मार्कस स्टोइनिस या किसी अन्य भरोसेमंद फिनिशर पर दांव लगा सकती है।
कई टीमों ने भी किए बड़े बदलाव
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया। पर्स में 16.4 करोड़ रुपए बचे हैं। टीम अब बैकअप खिलाड़ियों को मजबूत करने पर ध्यान देगी।
मुंबई इंडियंस
मुंबई को भी इस बार बड़ी सफाई करनी पड़ी और 8 खिलाड़ियों को बाहर किया गया।
इसके अलावा मुंबई ने
• शार्दूल ठाकुर
• शेरफन रदरफोर्ड
• मयंक मार्कंडेय
को ट्रेड में अपने साथ जोड़ा।
मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेड कर लखनऊ सुपर जायंट्स के हवाले कर दिया। अब तेंदुलकर लखनऊ से खेलेंगे। मुंबई के पास सिर्फ 2.75 करोड़ रुपए की पर्स शेष है।
सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया और मोहम्मद शमी को ट्रेड करते हुए लखनऊ भेजा। टीम के पास 25.5 करोड़ रुपए का बड़ा बजट बचा है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज कर 21.8 करोड़ रुपए की पर्स बचाई है। डेनेवान फेरेरा को ट्रेड किया गया है।
सीएसके और आरआर के बीच तीन बड़े ट्रेड
दिन की सबसे बड़ी हलचल में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स भेज दिया, जबकि बदले में आरआर के कप्तान संजू सैमसन को अपने साथ शामिल किया। यह पूरी डील कैश आधारित रही।
कोलकाता ने किया सबसे बड़ा फेरबदल 9 खिलाड़ी बाहर
कोलकाता से वेंकटेश अय्यर और रसेल के अलावा
• मोइन अली
• क्विंटन डिकॉक
• रहमानुल्लाह गुरबाज
जैसे बड़े नाम भी बाहर किए गए हैं।
मयंक मार्कंडेय को केकेआर ने ट्रेड के तहत लखनऊ भेजा है।
यह साफ है कि केकेआर अब पूरी तरह नए ढांचे के साथ उतरना चाहती है और ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाने की तैयारी में है।
आईपीएल 2026 से पहले हुए कुल 10 बड़े ट्रेड
• संजू सैमसन चेन्नई गए
• रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान गए
• मोहम्मद शमी लखनऊ पहुंचे
• अर्जुन तेंदुलकर भी लखनऊ पहुंचे
• नीतीश राणा दिल्ली
• डेनेवान फेरेरा राजस्थान
• मयंक मार्कंडेय मुंबई
• शार्दूल ठाकुर गुजरात से लखनऊ
• शेरफन रदरफोर्ड गुजरात से मुंबई
उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि यह आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े प्री ऑक्शन बदलाओ में से एक है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ स्वदेश ज्योति पर!
कोलकाता टेस्ट का दूसरा दिन: साउथ अफ्रीका 63 रन से आगे, खराब रोशनी ने फिर रोका खेल
शादी की सालगिरह पर माता पिता बने राजकुमार राव और पत्रलेखा, बेटी के जन्म से खुशियों का दोगुना उत्सव
मार्गशीर्ष अमावस्या 2025: धन-समृद्धि, सुख और पितृ तृप्ति का पावन अवसर
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/15/ipl-2025-11-15-21-20-50.jpg)