भारत की पकड़ मजबूत, जडेजा की घातक गेंदबाजी से अफ्रीका की दूसरी पारी लड़खड़ाई
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन भी खराब रोशनी की वजह से जल्दी समाप्त कर दिया गया। लगातार दूसरे दिन रोशनी बाधा बनी और आज केवल 77 ओवर ही फेंके जा सके। 13 ओवर फेंके बिना ही अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी।
दिन के खेल के अंत तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 93 रन बना लिए थे और उसके 7 विकेट गिर चुके थे। टीम अभी भारत से 63 रन की बढ़त बनाए हुए है। मैच जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, उससे स्पष्ट है कि भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबदबा बनाए रखा है।
जडेजा की ऐतिहासिक गेंदबाजी, भारत में पूरे किए 250 टेस्ट विकेट
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव को 2 और अक्षर पटेल को 1 विकेट हासिल हुआ। जडेजा का यह प्रदर्शन सिर्फ मैच के संदर्भ में ही नहीं बल्कि उनके करियर के लिहाज से भी यादगार रहा क्योंकि उन्होंने भारत में अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। यह उपलब्धि उन्हें भारत के सबसे सफल घरेलू गेंदबाजों की सूची में और मजबूती से स्थापित करती है।
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी की हालत बेहद खराब दिखाई दी। शुरुआत में ही टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि कप्तान टेम्बा बावुमा 29 रन पर खेलते हुए नाबाद लौटे, जबकि कॉर्बिन बॉश एक रन पर टिके रहे।
पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी कमजोर, राहुल का बड़ा योगदान
भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 189 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत का बल्लेबाजी क्रम उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका। कप्तान शुभमन गिल पहली पारी में गर्दन में ऐंठन की वजह से रिटायर हर्ट होकर वापस लौटे और दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए। इससे भारतीय पारी की लय पर असर पड़ा।
केएल राहुल ने सबसे अधिक 39 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया और निचले क्रम ने कुछ देर टिककर टीम को 180 रन के आस-पास पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को नियंत्रित किया
साइमन हार्मर ने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से 4 विकेट चटकाए।
मार्को यानसन ने अपनी गति और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 3 विकेट लिए।
केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
पहले दिन साउथ अफ्रीका 159 रन पर सिमट गई थी
मैच के पहले दिन अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 159 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। कुलदीप, जडेजा और अक्षर तीनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को उधेड़ दिया था।
इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 30 रन की बढ़त मिली थी। लेकिन दूसरी पारी में अफ्रीका ने थोड़ी मजबूती दिखाई और भारतीय गेंदबाजी का सामना करते हुए बढ़त हासिल कर ली।
मैच की स्थिति अब कहां खड़ी है
साउथ अफ्रीका कुल 93 रन बनाकर 7 विकेट खो चुकी है और अभी 63 रन की बढ़त पर है। पिच धीरे धीरे धीमी होती जा रही है जहां स्पिनर्स की भूमिका और महत्वपूर्ण होती जा रही है। भारत की नजरें जल्दी से जल्दी अफ्रीका को समेटने और कम लक्ष्य प्राप्त करने पर होंगी।
तीसरे दिन का खेल मुकाबले का रुख काफी हद तक तय कर सकता है।
यदि भारत साउथ अफ्रीका को 120 रन से कम के लक्ष्य पर रोक लेता है, तो मैच की दिशा भारत के पक्ष में ज्यादा मजबूत हो जाएगी।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ स्वदेश ज्योति पर!
शादी की सालगिरह पर माता पिता बने राजकुमार राव और पत्रलेखा, बेटी के जन्म से खुशियों का दोगुना उत्सव
मार्गशीर्ष अमावस्या 2025: धन-समृद्धि, सुख और पितृ तृप्ति का पावन अवसर
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: 25 नवंबर को बंद रहेंगे रामलला के दर्शन, भक्त घर से देख सकेंगे पूरा आयोजन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/15/test-match-2025-11-15-21-09-47.jpg)