5-0 से क्लीन स्वीप की ओर टीम इंडिया, हरमनप्रीत और अमनजोत क्रीज पर

तिरुवनंतपुरम।
भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। क्रीज पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर अमनजोत कौर मौजूद हैं और टीम को एक मजबूत स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश कर रही हैं।

भारतीय पारी की शुरुआत हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पावरप्ले के दौरान ही टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें श्रीलंका की गेंदबाज निमाषा मीपागे की गेंद पर कैच कराया गया। इसके बाद जी कमलिनी 12 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुईं, जिससे भारत का स्कोर दबाव में आ गया।

मध्यक्रम में हरलीन देओल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह 13 रन बनाकर रश्मिका सेवांदी की गेंद पर बोल्ड हो गईं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने अपना शिकार बनाया। अटापट्टू ने ही दीप्ति शर्मा का भी विकेट लिया, जो 7 रन बनाकर निमाषा मीपागे के हाथों कैच आउट हुईं।

लगातार विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी को स्थिरता देने की जिम्मेदारी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संभाली। उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक रोटेट की और खराब गेंदों पर रन बटोरे। दूसरे छोर से अमनजोत कौर ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और दोनों ने मिलकर टीम को 120 रन के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच बन रही साझेदारी भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि टीम का लक्ष्य न सिर्फ बड़ा स्कोर बनाना है, बल्कि सीरीज को 5-0 से अपने नाम करना भी है।

यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए खास मायने रखता है। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहती है। इससे पहले खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 30 रन से हराया था, जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है।

श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में चमारी अटापट्टू ने नेतृत्व करते हुए अहम विकेट निकाले, जबकि निमाषा मीपागे और रश्मिका सेवांदी ने भी दबाव बनाए रखा। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों की संभली हुई पारी के चलते मेहमान टीम को अब भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है। भारत की ओर से शेफाली वर्मा, जी कमलिनी, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर कप्तान के रूप में, ऋचा घोष विकेटकीपर, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी मैदान में उतरी हैं। वहीं श्रीलंका की टीम में कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, कुशीनी नुथयांगना, रश्मिका सेवांदी, मलकी मदारा, इनोका रनवीरा और निमाषा मीपागे शामिल हैं।

मैच का रुख फिलहाल भारत के पक्ष में नजर आ रहा है और यदि अंतिम ओवरों में भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में सफल रहते हैं, तो श्रीलंका के सामने जीत के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया जा सकता है। भारतीय दर्शकों को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज का शानदार अंत करेगी और 5-0 से क्लीन स्वीप का जश्न मनाएगी।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

सेना और नौसेना को जल्द मिलेंगी 4.25 लाख क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन

पंजाब विधान सभा में वीबी-जी राम जी योजना के विरोध में केंद्र के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

बंगाल में घुसपैठ से पूरे देश की सुरक्षा को खतरा : अमित शाह

यमुना एक्सप्रेस-वे बन रहा उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की धुरी