कोहरे की बाधा नहीं, साफ मौसम में नरेंद्र मोदी स्टेडियम तय करेगा सीरीज का विजेता
अहमदाबाद में होगा सीरीज का फैसला
अहमदाबाद। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैच के साथ साउथ अफ्रीका का 35 दिन लंबा भारत दौरा भी समाप्त हो जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि फिलहाल भारत सीरीज में 2-1 से आगे है, जबकि चौथा टी-20 मैच घने कोहरे के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था। ऐसे में अब पूरी सीरीज का परिणाम आज के मुकाबले पर निर्भर करेगा।
टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 में कड़ी टक्कर
इस लंबे भारत दौरे में साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 2-0 से शिकस्त दी थी। वहीं वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। टी-20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। भारत के पास लखनऊ में ही सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन मौसम ने खेल बिगाड़ दिया। अब अहमदाबाद में प्रोटियाज टीम के पास सीरीज बराबर करने का सुनहरा अवसर है, जबकि भारत अपनी घरेलू बादशाहत कायम रखना चाहेगा।
भारत का घरेलू टी-20 रिकॉर्ड दांव पर
भारतीय टीम पिछले कई वर्षों से घरेलू टी-20 सीरीज में अजेय रही है। टीम इंडिया ने घर में लगातार 17 टी-20 सीरीज नहीं हारी है। भारत को आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से भारत ने 17 सीरीज खेली हैं, जिनमें से 15 में जीत दर्ज की और 2 सीरीज ड्रॉ रहीं। ऐसे में अहमदाबाद का यह मुकाबला न केवल सीरीज जीत का, बल्कि इस शानदार रिकॉर्ड को बनाए रखने का भी इम्तिहान होगा।
मौसम और पिच भारत के पक्ष में
मौसम रिपोर्ट भारतीय टीम और दर्शकों के लिए राहत भरी है। शुक्रवार को अहमदाबाद में कोहरे की कोई संभावना नहीं जताई गई है और आसमान पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। तापमान 16 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे पूरे 40 ओवर का मुकाबला होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत का ऐसा क्षेत्र है, जहां नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहती हैं। यहां ज्यादा ठंड नहीं होती, रोशनी देर तक रहती है और कोहरा या स्मॉग जैसी समस्याएं नहीं होतीं।
आमने-सामने के आंकड़ों में भारत आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। आंकड़े बताते हैं कि टी-20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारी रहा है, लेकिन निर्णायक मुकाबलों में प्रोटियाज टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
भारतीय टीम की स्थिति और खिलाड़ियों का प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि निजी कारणों से तीसरा टी-20 नहीं खेल पाने के बाद जसप्रीत बुमराह लखनऊ में टीम से जुड़ चुके थे और अब अहमदाबाद के मुकाबले में उनकी मौजूदगी भारतीय गेंदबाजी को मजबूती देगी। हालांकि उपकप्तान शुभमन गिल के खेलने पर संशय बना हुआ है, क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार उन्हें चोट लगी है। अगर गिल फिट नहीं होते हैं, तो संजू सैमसन को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।
इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी में तिलक वर्मा सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 114 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक भी जड़ा है। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में छह विकेट हासिल किए हैं और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं।
साउथ अफ्रीका की उम्मीदें मार्करम और एनगिडी पर
साउथ अफ्रीका की ओर से अब तक खेले गए टी-20 मुकाबलों में कप्तान ऐडन मार्करम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में 104 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है और तीन मैचों में कई महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को परेशान किया है। प्रोटियाज टीम को सीरीज बराबर करने के लिए अपने अनुभवी खिलाड़ियों से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच और टॉस की भूमिका
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इस मैदान पर टी-20 क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 234 रन है, जो भारत ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। यहां अब तक खेले गए सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। दूसरी पारी में ओस की भूमिका को देखते हुए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।
संभावित एकादश से तय होगी रणनीति
भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है, जिसमें अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल या संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ऐडन मार्करम के नेतृत्व में रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन के साथ उतर सकती है।
रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
अहमदाबाद में खेले जाने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्रतिष्ठा और आत्मविश्वास से जुड़ा है। भारत जहां सीरीज जीतकर घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगा, वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज बराबर कर दौरे का सुखद अंत करना चाहेगा। क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक और हाई स्कोरिंग मुकाबले की पूरी उम्मीद है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
मनरेगा खत्म करना ग्रामीणों के अधिकारों पर सीधा प्रहार: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला
तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट 2025 का शुभारंभ: प्रशासन अकादमी में जुटे प्रदेश भर के अधिकारी
हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा का उफान: मीडिया दफ्तरों पर हमला, पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/19/ind-vs-sa-5th-t20-match-2025-12-19-13-40-54.webp)