सीरीज में 2–1 से आगे भारत, आज निर्णायक बढ़त का मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2–1 से आगे है और आज का मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि जीत के साथ ही वह सीरीज अपने नाम करने के बेहद करीब पहुंच जाएगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के सामने यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा, क्योंकि हार की स्थिति में सीरीज लगभग हाथ से निकल जाएगी।
अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो भारत ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी-20 में 51 रन से जीत हासिल कर जोरदार वापसी की। हालांकि तीसरे मुकाबले में धर्मशाला की पिच पर टीम इंडिया ने संतुलित खेल दिखाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में फिर से बढ़त बना ली।
इकाना स्टेडियम में भारत का दबदबा, आंकड़े बढ़ाते हैं आत्मविश्वास
लखनऊ का इकाना स्टेडियम भारतीय टीम के लिए शुभ रहा है। यहां अब तक खेले गए सभी तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। इस मैदान पर भारत ने आखिरी टी-20 मुकाबला वर्ष 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। घरेलू परिस्थितियों और दर्शकों के समर्थन का फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रहेगा।
इकाना की पिच को आमतौर पर संतुलित माना जाता है, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाती है, ऐसे में भारत की स्पिन ताकत इस मुकाबले में निर्णायक साबित हो सकती है।
कप्तान सूर्यकुमार और शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद
सीरीज में बढ़त के बावजूद भारतीय खेमे की चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का फॉर्म रहा है। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने सीरीज में 12, 5 और 12 रन की पारियां खेली हैं, जबकि शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा है, जो उन्होंने धर्मशाला में बनाए थे।
लखनऊ में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया को अपने शीर्ष क्रम से बेहतर शुरुआत की जरूरत होगी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि अगर दोनों में से कोई एक भी लंबी पारी खेलता है तो भारत की जीत की राह आसान हो सकती है।
तिलक वर्मा बने भारत की बल्लेबाजी की रीढ़
जहां कुछ सीनियर बल्लेबाज जूझते नजर आए हैं, वहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। तिलक ने तीन मैचों में कुल 114 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 114 के आसपास रहा है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
मध्यक्रम में तिलक वर्मा की निरंतरता भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है। चौथे टी-20 में भी उनसे अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है।
गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का जलवा
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में वरुण चक्रवर्ती ने अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने तीन मैचों में 6 विकेट झटके हैं और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इकाना स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद देती है, ऐसे में वरुण एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों में स्विंग और उछाल मिलने की संभावना है, जिससे भारत को नई गेंद से बढ़त मिल सकती है।
अक्षर पटेल सीरीज से बाहर, शाहबाज अहमद को मिला मौका
भारतीय टीम को सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से पहले एक झटका लगा है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी के चलते तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे और अब वे सीरीज के शेष दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है।
शाहबाज के लिए यह खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा, खासकर ऐसे मैदान पर जहां स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम मानी जाती है।
हेड-टू-हेड में भारत का पलड़ा भारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 13 मुकाबलों में सफलता मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। आंकड़े साफ तौर पर भारत के पक्ष में हैं और घरेलू मैदान पर यह बढ़त और भी मजबूत मानी जा रही है।
सीरीज के लिहाज से बेहद अहम मुकाबला
लखनऊ में खेला जाने वाला यह चौथा टी-20 सीरीज का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। भारत जहां सीरीज सील करने के इरादे से उतरेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका हर हाल में मुकाबले को जीतकर सीरीज को निर्णायक पांचवें मैच तक ले जाना चाहेगा। ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक और कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
1956 से 2025 तक विधानसभा की यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ, राज्यपाल-सीएम रहे मौजूद
राशिफल 17 दिसंबर: मेष से मीन तक जानिए आज का दिन किस राशि के लिए रहेगा खास
भोपाल में आज से अंतरराष्ट्रीय वन मेला शुरू, मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
सिडनी गोलीकांड में बड़ा खुलासा: संदिग्ध बंदूकधारी पर 59 गंभीर आरोप, 15 हत्याओं के केस दर्ज
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/17/ind-vs-sa-4th-t20-2025-12-17-14-57-26.webp)