बॉन्डी बीच फायरिंग केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकी गतिविधि का भी आरोप
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में बॉन्डी बीच इलाके में हुई भीषण गोलीबारी के मामले में पुलिस ने जांच को निर्णायक मोड़ देते हुए बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज मामले में संदिग्ध बंदूकधारी नवीद अकरम पर कुल 59 गंभीर आपराधिक आरोप दर्ज किए गए हैं, जिनमें 15 हत्या के मामले शामिल हैं। सिडनी पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह मामला अब केवल सामूहिक गोलीबारी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे आतंकी गतिविधि के तौर पर भी देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 24 वर्षीय नवीद अकरम फिलहाल सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती है। गोलीबारी की घटना के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में नवीद और उसके पिता साजिद अकरम को गोली मारी थी। इस मुठभेड़ में 50 वर्षीय साजिद अकरम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नवीद गंभीर रूप से घायल हो गया था और तब से अस्पताल में इलाजरत है।
हर मृतक के लिए अलग हत्या का मामला, आतंकी गतिविधि का भी आरोप
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दर्ज किए गए 59 आरोपों में प्रत्येक मृतक के लिए एक-एक हत्या का मामला शामिल किया गया है। इसके अलावा संदिग्ध पर आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने का भी आरोप लगाया गया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि इस गोलीबारी को केवल आपराधिक हिंसा नहीं, बल्कि समाज में दहशत फैलाने की मंशा से की गई कार्रवाई माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बॉन्डी बीच जैसे भीड़भाड़ वाले और पर्यटक क्षेत्र को निशाना बनाया जाना अपने आप में गंभीर चिंता का विषय है। इसी वजह से आतंकवाद से जुड़े कानूनों के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं। जांच अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि आरोपी ने यह हमला अकेले किया या इसके पीछे कोई और नेटवर्क अथवा विचारधारा काम कर रही थी।
इलाज के बाद कोर्ट में पेशी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
नवीद अकरम के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आगे और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। वहीं, इस घटना के बाद सिडनी समेत पूरे न्यू साउथ वेल्स में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सार्वजनिक स्थानों, समुद्री तटों और पर्यटन स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
घटना से देश में आक्रोश, पीड़ितों के परिवारों में शोक
इस गोलीकांड ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को झकझोर कर रख दिया है। बॉन्डी बीच पर हुई इस हिंसक घटना में जिन लोगों की जान गई, उनके परिवारों में गहरा शोक है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं, समाज में यह सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी पर नजर क्यों नहीं रखी जा सकी। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और हर पहलू की बारीकी से पड़ताल की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस तरह की घटना दोबारा न हो।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/17/australia-bondy-beach-shooting-2025-12-17-12-41-13.jpg)