जम्मू: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खराब मौसम को देखते हुए एहतियातन माता वैष्णो देवी की पवित्र तीर्थयात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक पर फिसलन बढ़ गई है और भूस्खलन की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। इसी कारण कटरा स्थित बेस कैंप से भवन की ओर किसी भी श्रद्धालु को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
कटरा में ही रुकने की सलाह
श्रद्धालुओं को कटरा में ही रुकने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने यात्रियों के ठहरने, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। मौसम की स्थिति सामान्य होने और ट्रैक को सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही यात्रा दोबारा शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा।
अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश और बर्फबारी जारी रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश और बर्फबारी जारी रहने की चेतावनी जारी की है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम साफ होने तक यात्रा की योजना न बनाएं।
Katra, Jammu & Kashmir: First #snowfall of the season blankets Shri Mata Vaishno Devi Ji shrine, covering Holi Bhawan in a serene white layer.#JammuAndKashmirpic.twitter.com/J5Bt4Rp09v
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 23, 2026
जापान में संसद भंग, पीएम सनाए ताकाइची ने 8 फरवरी को मध्यावधि चुनाव का किया ऐलान
डोनाल्ड ट्रंप के हाथों पर बार-बार क्यों दिख रहे हैं नीले निशान, जानिए असली कारण
बसंत पंचमी पर संगम स्नान का महत्व
सिटी क्लब साहित्य परंपरा और संस्कृति का कर रहा संवर्धन:मुख्यमंत्री
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/23/vaishno-devi-snowfall-1-2026-01-23-17-29-51.jpg)