बावुमा:स्टब्स की सधी हुई बल्लेबाजी, भारत ने शुरुआती दो सत्रों में लिया सिर्फ दो विकेट
गुवाहाटी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया। मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम ने लंच तक अपनी पहली पारी में 55 ओवर में दो विकेट पर 156 रन बना लिए। फिलहाल बावुमा 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 32 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों मिलकर भारत के गेंदबाजों के सामने मजबूती से डटे हुए हैं।
इस मुकाबले में पूर्वोत्तर भारत के मौसम और कम रोशनी को देखते हुए लंच से पहले चायकाल लिया गया। यहां शाम होते ही अंधेरा जल्दी फैल जाता है, इसलिए टेस्ट के समय को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए यह बदलाव किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका की मजबूत शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शुरुआत शानदार की। टीम ने पहले सत्र में केवल एक ही विकेट गंवाया। ओपनर एडेन मार्करम ने तेज शुरुआत की और 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा।
दूसरे सत्र में भारत को दूसरा सफलता मिली जब रेयान रिकेल्टन 35 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान बावुमा और युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने जिम्मेदारी संभाली और विकेट बचाए रखते हुए रन बनाए।
दोनों खिलाड़ियों के बीच 70 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है। बावुमा धैर्यपूर्वक खेल रहे हैं जबकि स्टब्स तेज़ी से रन जुटाते हुए पारी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/22/untitled-design-2025-11-22t130533726_1763796939-474271.jpg)
भारत की गेंदबाज़ी फीकी
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली है। मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को अब तक सफलता नहीं मिली। पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने के कारण गेंदबाजों को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआती दो सत्रों में दर्शाया है कि वे बड़ी साझेदारियों के जरिये भारत को बैकफुट पर डालने की रणनीति के साथ मैदान पर उतरे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत:
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका:
एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन्ने (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज
गुवाहाटी की पिच अब तक बल्लेबाजों के अनुकूल दिख रही है, और अगर भारत को मैच पर नियंत्रण बनाना है तो अगले सत्र में जल्द विकेट लेना बेहद जरूरी होगा।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
बिहार में सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही बड़ी कार्रवाई
महेश्वर में आज से तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव का भव्य शुभारंभ
ट्रंप का शांति प्रस्ताव: यूक्रेन को अपनी 20% भूमि रूस को देने की शर्त
क्या सर्दियों में रात का खाना जल्दी खाना चाहिए? समय क्यों हो जाता है और भी जरूरी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/22/test-match-2025-11-22-15-17-01.jpg)