ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से जीती, एससीजी में रोमांचक जीत
सिडनी, 8 जनवरी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर एशेज टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली। यह मैच पूरी सीरीज का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा है। पांचवें दिन की घूमती पिच, अंपायरिंग को लेकर विवाद और आखिरी ओवरों का दबाव – सब कुछ इस मैच में देखने को मिला।
इंग्लैंड की तीसरी बारी में जैकब बेथेल ने शानदार 154 रन बनाए। ओर इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और जब जीत के लिए 39 रन बाकी थे, तब पांचवां विकेट भी गिर गया।
इसके बाद एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने मिलकर टीम को संभाला। कैरी ने नाबाद 16 रन और ग्रीन ने नाबाद 22 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 40 रन की अहम साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। आखिर में कैरी ने विल जैक्स की गेंद पर विजयी रन लगाए।
जोश टंग ने इंग्लैंड की ओर से अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 11 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। लेकिन इंग्लैंड के पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज नहीं थे, जिसका उन्हें नुकसान हुआ। पिच पर गेंद ज्यादा घूम रही थी, लेकिन इंग्लैंड इसका पूरा फायदा नहीं उठा सका।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ग्रोइन इंजरी के बावजूद मैदान पर उतरे और टीम का नेतृत्व किया। वे डीआरएस से जुड़े एक फैसले से नाराज भी नजर आए।
इस मैच का सबसे भावुक पल उस समय आया जब उस्मान ख्वाजा अपने आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने आए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ख्वाजा सिर्फ 6 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हो गए। आउट होने के बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन को गले लगाया, अपने परिवार की ओर हाथ हिलाया और मैदान पर लिखे “थैंक्स उज्जी” संदेश को देखकर भावुक हो गए।
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन भी ज्यादा रन नहीं बना सके। हालांकि इंग्लैंड के पार्ट-टाइम स्पिनर मैच का रुख बदलने में सफल नहीं रहे। इस बीच जेक वेदराल्ड और ब्रायडन कार्स के बीच मैदान पर बहस भी देखने को मिली। यह विवाद डीआरएस फैसले को लेकर हुआ था।
इस टेस्ट मैच में जैकब बेथेल को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। वहीं पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिशेल स्टार्क को “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का अवॉर्ड मिला। स्टार्क ने सीरीज में 31 विकेट लिए और 156 रन भी बनाए।
इस हार के साथ इंग्लैंड की विदेशी जमीन पर खराब प्रदर्शन जारी रहा। टीम ने अपने पिछले 17 विदेशी टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर एक बार फिर दमदार खेल दिखाते हुए एशेज सीरीज अपने नाम कर ली।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर
स्पैनिश सुपर कप: बार्सिलोना ने एथलेटिक क्लब को 5-0 से हराकर फाइनल में बनाई जगह
गर्म पानी से बाल धोते हो तो? ये गलती बाल झड़ने की बड़ी वजह बन सकती है
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/08/aus-vs-eng-ashes-trophy-2026-01-08-17-34-03.jpg)