सिडनी टेस्ट में कप्तान की अगुवाई, रिकॉर्ड्स की झड़ी और इंग्लैंड पर दबाव बढ़ा
सिडनी, 06 जनवरी (हि.स.)। एशेज सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल पूरी तरह अपने नाम कर लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद और ऐतिहासिक शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में मजबूत स्थिति बना ली है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 124 ओवर में 7 विकेट पर 518 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 134 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली।
तीसरे दिन कप्तान स्मिथ का दबदबा
दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान स्टीव स्मिथ 205 गेंदों पर 129 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी इस पारी में 15 चौके और एक शानदार छक्का शामिल रहा। स्मिथ ने न केवल पारी को संभाला, बल्कि इंग्लिश गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। उनके साथ ब्यू वेबस्टर 58 गेंदों पर 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे, जिससे ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और भी मजबूत हो गई।
दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया का आक्रामक रुख
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की शुरुआत 91 ओवर में 6 विकेट पर 377 रन से की थी। उस समय स्मिथ 65 रन और कैमरन ग्रीन 8 रन बनाकर खेल रहे थे। सुबह के सत्र में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। 98वें ओवर में टीम ने 400 रन का आंकड़ा पार किया, जबकि 101वें ओवर में स्मिथ और ग्रीन के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/06/match-2026-01-06-14-19-19.jpg)
कैमरन ग्रीन के आउट होने के बाद भी नहीं टूटी लय
108वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने कैमरन ग्रीन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। ग्रीन ने 64 गेंदों पर 37 रन की उपयोगी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद भी स्मिथ ने पारी की कमान अपने हाथ में रखी और रन गति को गिरने नहीं दिया।
स्टीव स्मिथ का 37वां टेस्ट शतक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड
110वें ओवर में स्टीव स्मिथ ने अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने यह उपलब्धि 166 गेंदों में हासिल की। इस शतक के साथ स्मिथ ने एशेज इतिहास में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह एशेज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और इंग्लैंड के दिग्गज जैक हॉब्स को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं।
एशेज में शतकों की सूची में भी स्मिथ आगे
यह स्मिथ का एशेज में 13वां शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने जैक हॉब्स के 12 शतकों का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित सीरीज में 19 शतक जड़े थे।
500 रन का आंकड़ा पार, बढ़त 100 के पार
स्मिथ और ब्यू वेबस्टर की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 100 रन के पार पहुंचा दिया। 121वें ओवर में स्मिथ ने जोश टंग के खिलाफ लगातार दो चौके जड़ते हुए टीम को 500 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया 518/7 के स्कोर पर मजबूती से खड़ा था।
इंग्लैंड की पहली पारी: जो रूट की शानदार शतकीय पारी
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 97.3 ओवर में 384 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 242 गेंदों पर शानदार 160 रन बनाए। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 97 गेंदों पर 84 रन की आक्रामक पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 169 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रभावशाली प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में माइकल नेसर ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर इंग्लैंड की रन गति पर लगाम लगाई।
मैच की मौजूदा स्थिति और आगे की तस्वीर
तीसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट में पूरी तरह हावी नजर आ रहा है। 134 रनों की बढ़त और क्रीज पर सेट कप्तान स्टीव स्मिथ के रहते इंग्लैंड के सामने चौथे दिन बड़ी चुनौती खड़ी होने वाली है। इंग्लैंड को वापसी के लिए शुरुआती विकेट जल्दी निकालने होंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश बढ़त को और मजबूत करने की होगी।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
पीवीसी आधार कार्ड हुआ महंगा! अब बनवाने के लिए देने होंगे 75 रुपये
शेयर बाजार में शुरुआती झटके के बाद संभली चाल: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी ने दिखाई मजबूती
सीदोन: लेबनान के कई इलाकों में इस्राइल का ड्रोन हमला
ट्रंप वेनेजुएला में व्यस्त, यूक्रेन के सहयोगी देशों की शांति वार्ता अधर में
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/06/stevesmith-2026-01-06-14-18-23.jpg)