April 19, 2025 8:37 PM

देश के गौरव बने प्रो. संजय द्विवेदी, ‘बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड’ से हुए सम्मानित

sanjay-dwivedi-best-of-basti-award

पूर्व मुख्यमंत्री जगदम्बिका पाल ने किया सम्मान, पत्रकारिता और शिक्षा में अद्वितीय योगदान की सराहना


‘बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड्स’ से सम्मानित हुए प्रो. संजय द्विवेदी

बस्ती। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और मीडिया शिक्षक प्रो. संजय द्विवेदी को उनके गृहनगर बस्ती (उत्तर प्रदेश) में “बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड्स” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वक्फ बोर्ड के लिए गठित जेपीसी के अध्यक्ष रह चुके श्री जगदम्बिका पाल ने प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रो. द्विवेदी को सम्मानित करते हुए जगदम्बिका पाल ने कहा कि, “प्रो. संजय द्विवेदी ने पत्रकारिता और जनसंचार शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह बस्ती ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने पत्रकारिता की साख को नई ऊंचाई दी है और शिक्षा जगत में नए प्रतिमान स्थापित किए हैं।”

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, पूर्व विधायक संजय जायसवाल, तथा कार्यक्रम के संयोजक भावेश पाण्डेय भी उपस्थित थे।


प्रो. द्विवेदी का प्रेरणादायी सफर

प्रो. संजय द्विवेदी वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंचार विभाग में विभागाध्यक्ष हैं। वे भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक भी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति और कुलसचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

अपने 14 वर्षों के सक्रिय पत्रकारिता जीवन में उन्होंने कई प्रमुख समाचार पत्रों में संपादक के रूप में कार्य किया है। अब तक उनकी 35 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जो पत्रकारिता, जनसंचार और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित हैं।


सम्मान से गौरवांवित बस्ती और मप्र दोनों

प्रो. द्विवेदी को मिला यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उस सोच और समर्पण का सम्मान है, जिसने पत्रकारिता और शिक्षा दोनों को जनसेवा का माध्यम बनाया। बस्ती जैसे छोटे शहर से निकलकर देश की राजधानी और फिर मध्यप्रदेश की शैक्षिक राजधानी भोपाल तक की उनकी यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें बधाई दी और उनके कार्यों को अनुकरणीय बताया।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram