धार्मिक भावनाएं आहत होने का मामला: एसजीपीसी ने पुलिस से जांच की मांग की
श्री हरिमंदिर साहिब के पावन सरोवर में कुल्ला करने का मामला सामने आया है इस मामले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमृतसर पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। एसजीपीसी ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए आरोपी के विरोध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसजीपीसी के लीगल एडवाइजर अमनबीर सिंह सियाली ने बताया कि कमेटी ने इस पूरे मामले की अपने स्तर पर कड़ी जांच की है। जांच में सामने आया है कि संबंधित मुस्लिम युवक 13 जनवरी को अपने चार दोस्तों के साथ श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचा था और कर
लगभग 20 मिनट तक उसी परिसर में मौजूद रहा। एसजीपीसी का आरोप है कि युवक की नीयत बिल्कुल सही नहीं थी और वह जानबूझकर बेअदबी करने के इरादे से वहां आया था।
अमनबीर सिंह सियाली ने बताया कि, जांच के दौरान यह भी मिला कि युवक ने श्री हरिमंदिर साहिब में प्रवेश करते समय माथा टेकने की मर्यादा का पालन नहीं किया। इस व्यवहार से उसके इरादों पर और ज्यादा सवाल खड़े हो गए हैं। एसजीपीसी का कहना है कि यह मामला केवल मर्यादा उल्लंघन का नहीं है, बल्कि यह सीधे तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/16/ezgif-301583ed741e444f_1768564118-738212.gif)
इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए एसजीपीसी ने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत सौंप दी है। कमेटी ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसजीपीसी की ओर से शिकायत प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले में मीडिया को कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और नेवार्क की उड़ानें रद्द कीं, अमेरिका में विंटर स्टॉर्म का अलर्ट
इंदौर में फ्लाइट कैंसिलेशन से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
शेयर ट्रेडिंग का फरेब: भोपाल के दो बुजुर्गों को लगाया लाखों रुपए का चूना
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/24/7a-1769251900979-2026-01-24-17-16-42.webp)