भोपाल।
मध्यप्रदेश कांग्रेस में सोमवार को बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई जिलों के प्रभारियों में फेरबदल किया गया।
सबसे ज़्यादा चर्चा इंदौर ग्रामीण को लेकर रही, जहाँ पूर्व प्रभारी अवनीश भार्गव को हटाया गया, लेकिन नए प्रभारी का नाम तय नहीं हो पाया। इस वजह से इंदौर ग्रामीण की जिम्मेदारी फिलहाल खाली है।
ग्वालियर की जिम्मेदारी पीसी शर्मा को
ग्वालियर सिटी और ग्वालियर ग्रामीण की कमान अब पूर्व मंत्री पीसी शर्मा संभालेंगे।
इससे पहले ग्वालियर सिटी की प्रभारी हिना कांवरे थीं, जिन्हें प्रदेश कांग्रेस ने प्रमोट कर राष्ट्रीय सचिव बनाया है। अब दोनों ग्वालियर जिलों की जिम्मेदारी पीसी शर्मा के पास होगी।
खंडवा सिटी में भी बदलाव
खंडवा सिटी की प्रभारी रीना बौरासी को महिला कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
उनकी जगह आरके दोगने को खंडवा सिटी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इंदौर ग्रामीण में नई नियुक्ति का इंतजार
इंदौर ग्रामीण में नए प्रभारी की घोषणा नहीं हुई। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका नाम फाइनल किया जाएगा।
लेकिन यह भी सवाल उठ रहा है कि अपने ही क्षेत्र में जीतू पटवारी नाम क्यों तय नहीं कर पाए।
फेरबदल को चुनावी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा
कांग्रेस संगठन में यह बदलाव आने वाले समय की रणनीति और तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है।
कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं, जबकि कुछ को राष्ट्रीय स्तर पर पदोन्नति मिली है।
पार्टी का कहना है कि मजबूत संगठन ही आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की कुंजी है।
मंदिर के स्वर्ण शिखर पर लहराई धर्मध्वजा :दिव्यता, आस्था और गौरव की अद्भुत झलकियाँ
बहराइच बॉर्डर पर सुरक्षा अलर्ट: बिना अनुमति घुसे चीनी नागरिक से संदिग्ध सामग्री बरामद
गुवाहाटी टेस्ट में भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य, चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने खेल पर बनाई पकड़
भारत से होकर चीन की ओर बढ़ रही इथियोपिया ज्वालामुखी की राख — अगले कुछ घंटे में क्या खतरे हैं?
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/11/25/mumbai-tunnel-network-2025-11-25-16-05-38.jpg)