माल्दा से पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ, बंगाल को रेलवे और सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात
माल्दा, 17 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के माल्दा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सहित कई महत्वपूर्ण रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है, जब आधुनिक भारत की पहचान बन चुकी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मां काली की धरती बंगाल को मां कामाख्या की धरती असम से जोड़ रही है। यह केवल एक रेल सेवा नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति, विकास और आत्मनिर्भर भारत की ताकत का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास को नई गति देने का अभियान अब और तेज हो गया है। भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हो रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की यात्राओं को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और यादगार बनाएगी। यह ट्रेन पूरी तरह से भारत में बनी है और इसके निर्माण में भारतीय इंजीनियरों, तकनीशियनों और श्रमिकों का परिश्रम जुड़ा है।
A memorable interaction with my young friends at Malda Station. There is immense enthusiasm on the flagging off of the first Vande Bharat sleeper train! pic.twitter.com/miiTvXWZ6Z
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2026
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक लोग विदेशों की आधुनिक ट्रेनों को तस्वीरों और वीडियो में देखकर सोचते थे कि काश ऐसी ट्रेनें भारत में भी चलें, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। अब दुनिया भारत की मेट्रो और ट्रेनों को देखकर चकित है और विदेशी नागरिक भारत के रेलवे विकास के वीडियो बनाकर साझा कर रहे हैं। यह परिवर्तन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते मजबूत कदमों का प्रमाण है।
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, शांतनु ठाकुर, सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से बंगाल और असम के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। पर्यटन, व्यापार और रोजगार को नई दिशा मिलेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पहले से अधिक मजबूत होगी।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/vande-bharat-sleeper-2026-01-17-19-49-47.jpg)
प्रधानमंत्री ने बताया कि इसके साथ ही पश्चिम बंगाल को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात भी मिली है। इन ट्रेनों के माध्यम से उत्तर बंगाल की देश के उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों से सीधी रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी। न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोई, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली, अलीपुरद्वार से बेंगलुरु और अलीपुरद्वार से मुंबई के बीच शुरू हुई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेष रूप से वे श्रद्धालु जो गंगासागर, दक्षिणेश्वर और कालीघाट जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आते हैं, उन्हें इन ट्रेनों से बड़ा लाभ होगा। वहीं बंगाल और पूर्वी भारत के लोग जब तमिलनाडु या महाराष्ट्र जैसे राज्यों की यात्रा करेंगे, तो उनका सफर और आसान, सुलभ और सुरक्षित होगा।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/vande-bharat-sleeper-2026-01-17-19-52-37.jpg)
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल इस समय कायाकल्प के दौर से गुजर रही है। तेजी से विद्युतीकरण किया जा रहा है, स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है और नई तकनीक से लैस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। आज देश में ही रेल इंजन, कोच और मेट्रो कोच बनाए जा रहे हैं। भारत अब न केवल अपनी जरूरतें पूरी कर रहा है, बल्कि कई देशों को रेल इंजन और कोच का निर्यात भी कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तेज गति और आधुनिक ट्रेनों के व्यापक नेटवर्क का सबसे बड़ा लाभ गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को मिल रहा है। इससे यात्रा का समय कम हो रहा है, लागत घट रही है और सुविधाएं बढ़ रही हैं। साथ ही रेलवे परियोजनाओं के माध्यम से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिल रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में चार बड़ी रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें बालुरघाट से हिली के बीच नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में माल ढुलाई और रखरखाव की आधुनिक सुविधाएं, सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन और जलपाईगुड़ी में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव केंद्र का आधुनिकीकरण शामिल है। उन्होंने न्यू कूचबिहार से बामनहाट और न्यू कूचबिहार से बोक्सिरहाट के बीच रेल लाइनों के विद्युतीकरण कार्य को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/vande-bharat-sleeper-2026-01-17-19-52-52.jpg)
प्रधानमंत्री ने वीडियो लिंक के माध्यम से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और एलएचबी कोचों से लैस दो नई ट्रेन सेवाओं राधिकापुर–बेंगलुरु एक्सप्रेस तथा बालुरघाट–बेंगलुरु एक्सप्रेस का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें छात्रों, युवाओं और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों के लिए बेंगलुरु जैसे बड़े रोजगार केंद्रों तक सीधी और सुरक्षित यात्रा का माध्यम बनेंगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डी के धूपगुड़ी से फलकाता खंड के मरम्मत और चार लेन चौड़ीकरण कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर बंगाल में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी, यात्रियों और माल की आवाजाही सुगम होगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने अंत में बंगाल, असम और पूरे देश को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में पूरे भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा, ताकि हर नागरिक को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक रेल सेवा मिल सके।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
‘छावा’ पर बोले ए आर रहमान – यह एक बांटने वाली फिल्म है
बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पेट्रोल पंप पर गाड़ी से कुचलकर मारा गया
बजट 2026 से वित्तीय सेक्टर को बड़ी राहत की उम्मीद, सरकार से रखीं 5 अहम मांगें
बौने होते लोग, भारत में क्यों घट रही इंसानों की लंबाई? जानिए चौंकाने वाली वजहें
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/17/vande-bharat-sleeper-2026-01-17-19-49-30.jpg)