विक्की कौशल की ‘छावा’ पर बोले ए आर रहमान, कहा- यह एक बांटने वाली फिल्म है

विक्की कौशल स्टारर की फिल्म ‘छावा’ ने साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी  और एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई थी। इस फिल्म ने मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज और मुगल शासक औरंगजेब के चित्रण को लेकर तीखी बहस भी छेड़ दी जिससे महाराष्ट्र में हुई हिंसा की जिम्मेदार भी बताया गया था। अब फिल्म की रिलीज के कई महीनों बाद इसके संगीतकार ए आर रहमान ने इस विवाद पर खुलकर अपनी बात रखते हुए यह बात मानी है कि यह फिल्म दर्शकों को बांटने वाली साबित हुई।

छावा' बनी विक्की कौशल की पहली 300 करोड़ी फिल्म, 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस  पर गाड़े कमाई के झंडे

महाराष्ट्र में हुआ था विवाद

थिएटर में शानदार कमाई के बाद ‘छावा’ महाराष्ट्र में यह फिल्म विवादों की रीढ़ बन गई। नागपुर समेत कई इलाकों में हिंसा और अशांति की खबरें लगातार सामने आई थीं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हिंसा को फिल्म में औरंगजेब के चित्रण को लेकर जनता के गुस्से से जोड़ा था। अब ए आर रहमान के बयान के बाद यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

छावा' की रिलीज से पहले एआर रहमान का छत्रपति संभाजी महाराज पर बयान- 'जब  मैंने गाने को कंपोज...' - News18 हिंदी

“छावा बांटने वाली फिल्म है” – ए आर रहमान

बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में जब ए आर रहमान से पूछा गया कि क्या ‘छावा’ एक डिवाइडिंग फिल्म है, तो उन्होंने कहा,
“हां, छावा बांटने वाली फिल्म है। मुझे लगता है कि इसने विभाजन को भुनाया है, लेकिन इसका मकसद बहादुरी को दिखाना है। इसका क्लाइमेक्स देखने लायक है। लोग समझदार होते हैं। क्या आपको लगता है कि लोग फिल्मों से पूरी तरह प्रभावित हो जाएंगे? लोगों के अंदर जमीर होता है, जो सच और चालबाजी में फर्क कर सकता है। ‘छावा’ सबसे ज्यादा सेलिब्रेट की जाने वाली फिल्मों में से एक है और मुझे इसका संगीत देने का सौभाग्य मिला, जिस पर मुझे गर्व है। यह हर मराठा की धड़कन और आत्मा को दर्शाती है। कुछ फिल्में गलत नीयत से बनाई जाती हैं और मैं उनसे दूर रहना चाहता हूं।”

Chhaava Collection Day 21: बॉक्स ऑफिस पर चला 'छावा' राज! 21वें दिन भी जारी  रही फिल्म की दहाड़, हुई इतनी कमाई - chhaava box office collection day 21  vicky kaushal rashmika mandanna

बॉलीवुड में काम न मिलने पर भी बोले रहमान

हाल ही में ए आर रहमान ने यह भी कहा था कि बॉलीवुड की अंदरूनी राजनीति की वजह से उन्हें पिछले 8 सालों से ज्यादा काम नहीं मिला है। गौरतलब है कि ए आर रहमान का जन्म 1967 में मद्रास में दिलीप कुमार राजगोपाला के नाम से हुआ था। बाद में 1989 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था।

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पेट्रोल पंप पर गाड़ी से कुचलकर मारा गया

बजट 2026 से वित्तीय सेक्टर को बड़ी राहत की उम्मीद, सरकार से रखीं 5 अहम मांगें

बौने होते लोग, भारत में क्यों घट रही इंसानों की लंबाई? जानिए चौंकाने वाली वजहें

सर्दियों में स्वस्थ रहने का राज़, हरी सब्ज़ियां