17 जनवरी से दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 17 एवं 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह रेल, सड़क और जलमार्ग से जुड़ी 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो गुवाहाटी और हावड़ा के बीच चलेगी। असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री शनिवार को पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपये की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह मालदा टाउन स्टेशन से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। यह पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक और किफायती बनाएगी, जिससे यात्रा के समय में लगभग ढाई घंटे की बचत होगी। इसके अगले दिन रविवार को प्रधानमंत्री हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बालागढ़ में एक आधुनिक पोर्ट इलेक्ट्रिक कैटामरान की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे अंतर्देशीय जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
7 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी सौगात
प्रधानमंत्री बंगाल से कुल 7 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और मालदा जैसे शहरों को बेंगलुरू, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों से जोड़ेंगी।
असम में दो दिवसीय दौरा
प्रधानमंत्री असम में 17 एवं 18 जनवरी को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक विरासत और वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वह शनिवार शाम गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बोडो समुदाय के ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बागुरुम्बा द्वौ 2026’ में शामिल होंगे। रविवार को प्रधानमंत्री कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन करेंगे। 86 किमी बीच में फैला कॉरिडोर काजीरंगा नेशनल पार्क के जानवरों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाएगा। इसी दौरान प्रधानमंत्री नागांव जिले के कालियाबोर में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस (गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ) को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
रतलाम में अवैध ड्रग फैक्टरी का भंडाफोड़, 10 किलो MD ड्रग जब्त, 16 गिरफ्तार
बहनों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जाएगा: मुख्यमंत्री
न्यायमूर्ति सुजय पॉल ने कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
गडकरी शनिवार को मप्र में 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण–शिलान्यास
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/13/pm-modi-ji-2026-01-13-20-43-49.jpg)