रतलाम में अवैध ड्रग फैक्टरी, 10 किग्रा एमडी ड्रग बरामद, 16 आरोपी गिरफ्तार
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने अवैध ड्रग फैक्टरी पर मारकर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ (Drugs) किया और वहां से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिकलाना में पुलिस ने गुरुवार रात करीब 2ः30 बजे एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्टरी का खुलासा मौके से 10 किग्रा से अधिक तैयार एमडी ड्रग, करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य का केमिकल, 12 बोर की बंदूक, 91 कारतूस, दो मोर और चंदन की लकड़ियां बरामद की हैं। पुलिस ने इस दौरान 16 आरोपियों को गिराफ्तार किया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, ग्राम चिकलाना में एक मकान में अवैध एमडी ड्रग बनाने की फैक्टरी संचालित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी अमित कुमार के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, ग्रामीण एएसपी विवेक कुमार लाल और जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय पुलिस बल के साथ चिकलाना पहुंचे और गुरुवार रात करीब 2ः30 बजे छापामार कार्रवाई शुरू की। करीब 12 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद शुक्रवार दोपहर 3ः00 बजे मकान के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। महिलाओं को भी गिरफ्तार कर सीधे कालूखेड़ा थाने ले जाया गया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। ग्रामीण आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग करते रहे। जब आरोपियों को पुलिस वाहन में बैठाया जा रहा था, तब ग्रामीणों ने ‘जय जय श्री राम’ के नारे भी लगाए।
उप्र के सांसद चंद्रशेखर का करीबी है दिलावर
पुलिस ने बताया कि जिस मकान में फैक्टरी चल रही थी, वह दिलावर खान पठान का है। दिलावर चिकलाना गांव का निवासी है और आजाद समाज पार्टी से जुड़ा रहा है। वह उप्र के नगीना से सांसद चंद्रशेखर का करीबी बताया जा रहा है। दिलावर 2023 में जावरा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है और पार्टी का प्रदेश पदाधिकारी भी रहा है।
फैक्टरी में ही रहता था दिलावर का परिवार
यह कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि टीम में शामिल अधिकारियों के अलावा किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जिस परिसर में फैक्टरी चल रही थी, वहीं दिलावर का परिवार भी रहता है। कार्रवाई के दौरान किसी भी परिजन को बाहर नहीं आने दिया गया। मीडिया को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में रॉ मटेरियल मिला है, जिससे एमडी ड्रग तैयार की जा रही थी। साथ ही 12 बोर की बंदूकें और बड़ी संख्या में कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
नशे की सप्लाई चेन की जांच कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि यह मध्यप्रदेश का पहला मामला है, जिसमें राज्य पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की फैक्टरी का खुलासा किया है। इससे पहले इस तरह की कार्रवाई एनसीबी या अन्य केंद्रीय एजेंसियां करती रही हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क और नशे की सप्लाई चेन की जांच में जुटी है। एसपी अमित कुमार भोपाल में रहते हुए लगातार कार्रवाई की मॉनिटरिंग करते रहे। पुलिस की विशेष टीमें पिछले तीन दिनों से इलाके की रेकी कर रही थीं।
न्यायमूर्ति सुजय पॉल ने कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
अनुष्का-विराट ने मुंबई के पास खरीदी 5 एकड़ से अधिक जमीन
आज से दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
न्यायमूर्ति सुजय पॉल ने कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/16/04-2026-01-16-21-35-04.jpg)